भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी की बदौलत नीदरलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया सम्मानजनक स्कोर
नीदरलैंड ने इस मैच में 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाए।
अद्यतन - अक्टूबर 28, 2023 5:56 अपराह्न

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का महत्वपूर्ण मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और नीदरलैंड को कम स्कोर पर रोका।
नीदरलैंड ने इस मैच में 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाए। बता दें, नीदरलैंड की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने शुरुआती दो विकेट महज चार रन पर ही गंवा दिए थे। विक्रमजीत सिंह इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर आउट हो गए। मैक्स ओ डाऊड बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद अनुभवी खिलाड़ी वेस्ले बरेसी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 41 रन बनाए।
नीदरलैंड की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने की। स्कॉट एडवर्ड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 89 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। उन्होंने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उनके अलावा Sybrand Engelbrecht ने 35 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। बस डी लीडे ने 17 रनों का योगदान दिया।
बांग्लादेश की ओर से सभी गेंदबाजों ने जबर्दस्त गेंदबाजी की। शोरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट झटके। कप्तान शाकिब अल हसन ने एक विकेट अपने नाम किया।
बांग्लादेश का मुकाबला जीतने के लिए 230 रनों की जरूरत
बता दें, दोनों ही टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में पांच-पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक में दोनों ने जीत दर्ज की है जबकि चार में उनको हार का सामना करना पड़ा है।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में बांग्लादेश इस समय आठवें पायदान पर है जबकि नीदरलैंड सबसे निचले स्थान पर। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया था जबकि नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो