टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों को लेकर न्यूजीलैंड के दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी बांग्लादेश टीम

न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेली जाने वाली इस त्रिकोणीय सीरीजी में पाकिस्तान तीसरी टीम हो सकती है।

Advertisement

Bangladesh Cricket Team. (Photo Source: Twitter)

साल 2022 के अंत में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर सभी टीमों के पास तैयारी का अधिक समय नहीं बचा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 17 मई को इस बात की जानकारी दी कि उनकी टीम न्यूजीलैंड में टी-20 त्रिकोणीय सीरीज खेलने जाएगी जो अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

इस सीरीज का आयोजन 7 या फिर 8 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में किया जाएगा। वहीं मेजबान टीम के अलावा इसमें पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा ले सकती है। बांग्लादेश की टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से ठीक पहले इस टी-20 सीरीज में हिस्सा लेने से उन्हें अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका मिलेगा।

क्रिकबज में छपे BCB के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनुस ने अपने बयान में कहा कि, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में हमारी टीम हिस्सा लेगी। हालांकि इस सीरीज को लेकर अभी सबकुछ तय किया जाना बाकी है, जिसमें मेजबान के अलावा तीसरी टीम पाकिस्तान की हो सकती है।

वहीं न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम एडिलेड में एक हफ्ते के लिए ट्रेनिंग करेगी जिसके बाद वह न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। इसके अलावा बांग्लादेश की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में हिस्सा लेने के साथ वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेलेगी।

तमीम इकबाल के हिस्सा लेने पर अभी भी संशय की स्थिति

BCB के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनुस ने अनुभवी खिलाड़ी तमीम इकबाल के टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की स्थिति को संशय में बताया। जिसमें बता दें तमीम ने शॉर्टर फॉर्मेट से 6 महीनों का ब्रेक लिया है। तमीम इकबाल के हिस्सा लेने के फैसले को लेकर टी-20 वर्ल्ड कप के करीब आने पर फैसला लिया जाएगा।

यूनुस ने अपने बयान में कहा कि, तमीम इकबाल हमारी टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और वह अपनी स्थिति को बेहतर तरीके से जानते हैं। आप सभी को इसके बारे में पूरी तरह से पता है, जिसमें उन्होंने मीडिया से अपनी योजना पर साफ जानकारी दी थी।

जिसमें 6 महीने पूरे होने के बाद ही हम उनके आगे के फैसले के बारे में आपको कुछ बता सकते हैं। लेकिन अभी हम कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। हमने पिछले 3 से 4 महीनों में कोशिश जरूर की लेकिन तमीम ने यह फैसला अपने करियर और भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया जिसका हमें पूरी तरह से सम्मान करना चाहिए।

Advertisement