102 T20I मैच खेलकर सिर्फ 1500 रन बनाने में वाले मुशफिकुर रहीम ने लिया संन्यास

रहीम ने एशिया कप 2022 में खेली दो पारियों में 1 और 4 का स्कोर बनाया था।

Advertisement

Mushfiqur Rahim. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 4 सितंबर को T20I प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह एकदिवसीय और टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। एशिया कप के 15वें सीजन में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन तो खराब रहा ही। साथ ही साथ मुशफिकुर रहीम का भी प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने दो मैचों में कुल 5 रन बनाए। अफगानिस्तान के खिलाफ वे 4 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में वो 5 गेंदों में 4 रन ही बना सके। इस बीच जब बांग्लादेश की टीम इस एशिया कप से बाहर हुई तब से उनके संन्यास को लेकर कई तरह की बातें हुई।

मौजूदा T20I क्रिकेट की मांगों के साथ, रहीम के लिए इस फॉर्मेट में अनुकूलन करना कठिन हो गया। अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच से पहले भी बांग्लादेश की बल्लेबाजी लाइनअप के अस्थायी दृष्टिकोण को लेकर भी काफी बातें हुईं। रहीम ने अपने संन्यास का ऐलान ट्वीट के जरिए किया और यह भी कहा कि वह फ्रेंचाइजी टी-20 लीग में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।

दाएं हाथ के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा, “मैं टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो प्रारूपों में अपने देश का गर्व से प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं।”

यहां देखिए मुशफिकुर रहीम का वो ट्वीट

मुशफिकुर रहीम ने देश के लिए 102 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनकी 93 पारियों में से वे 15 पारियों में नाबाद लौटे हैं और इस दौरान उन्होंने 19.23 के औसत से 1500 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन है। उनका स्ट्राइक रेट भी महज 114.94 का था। 100 से अधिक मैच खेलने के बाद भी वो इस फॉर्मेट में मात्र 6 अर्धशतक लगा पाए।

Advertisement