वेस्टइंडीज दौरे से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, मुशफिकुर रहीम ने नाम लिया वापस

बांग्लादेश वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा।

Advertisement

Mushfiqur Rahim. (Photo by James Allan/Getty Images)

बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिख दिया है। उन्होंने हाल ही में चल रहे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपने 5000 टेस्ट रन पूरे किए। वो बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया है। हालांकि यह हाई स्कोरिंग मुकाबला ड्रॉ रहा लेकिन बांग्लादेश चाहेगी कि वो दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करें।

Advertisement
Advertisement

लेकिन बांग्लादेश टीम और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रहीम आगामी वेस्टइंडीज दौरे में हिस्सा नहीं लेंगे। रहीम से पहले तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम और नईम अहमद चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

मुशफिकुर रहीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनुपलब्ध रहेंगे: खालिद महमूद

क्रिकबज के मुताबिक बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद का कहना है कि, मुशफिकुर रहीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनुपलब्ध रहेंगे क्योंकि वो हज यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, रहीम ने बोर्ड से इस मुद्दों को लेकर पहले ही बात कर लिया था।

बता दें कि, बांग्लादेश वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने जा रही है। इस दौरे में दो टेस्ट मुकाबलों के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच भी खेले जाएंगे। यह पूरा दौरा एक महीने का रहेगा। इस दौरे का पहला टेस्ट मुकाबला एंटीगुआ में 16 जून से खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला सेंट लूसिया में 24 जून से खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला 2 और 3 जुलाई को डोमिनिका में खेला जाएगा वहीं अंतिम मुकाबला गुआना क्रिकेट स्टेडियम में 7 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज की बात करें तो, तीनों वनडे मैच गुआना में 10, 13 और 16 जुलाई को खेले जाएंगे।

हालांकि अभी बांग्लादेश श्रीलंका के साथ अपने दूसरे टेस्ट मैच को लेकर तैयारियों में लगी है। यह मुकाबला 23 मई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की ओर से पहले टेस्ट की पहली पारी में तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ने शतक जड़ा था। सभी बांग्लादेशी प्रशंसक यही चाहेंगे कि ये दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करें।

Advertisement