पाकिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम का जबर्दस्त सेलिब्रेशन

रुमाना अहमद और सलमा खातून की पारियों के बदौलत बांग्लादेश को मिली जीत।

Advertisement

Bangladesh women national team. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 21 नवंबर को निगार सुल्ताना जोटी की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। बांग्लादेशी टीम दो गेंद शेष रहते हुए 202 के लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही।

Advertisement
Advertisement

टॉस जीतकर और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने के बाद, बांग्लादेशी महिला टीम ने शानदार काम किया, पाकिस्तान टीम एक समय में 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 49 रनों पर ही गंवा चुकी थी। नाहिदा अख्तर और रितु मोनी ने टॉप आर्डर में कुछ महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की।

निदा डार और आलिया रियाज के छठे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी ने पाकिस्तान को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। डार ने 111 रन में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। रियाज नाबाद होकर वापस लौटी, उन्होंने 82 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे पाकिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर मिला।

रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को मिली जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने मुर्शिदा खातून का विकेट अनम अमीन के हाथों गंवा दिया, लेकिन शर्मिन अख्तर और फरगना होक के 70 रनों की साझेदारी ने पारी को गति प्रदान की। 36वें ओवर में बांग्लादेशी टीम ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इस बीच, आवश्यक रन रेट सात से अधिक हो गई थी।

हालांकि रुमाना अहमद की 44 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी ने बांग्लादेश को जीत की दौड़ में बनाए रखा। पाकिस्तान ने बाद में बांग्लादेशी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की जिस वजह से लता मंडल और फहिमा खातून अपना खाता खोलने में विफल रहे। लेकिन सलमा खातून के 18 रनों की पारी के बदौलत बांग्लादेश अंत में जीत हासिल करने में कामयाब रही।

करीबी मुकाबले में जीत के बाद बांग्लादेश की महिला क्रिकेटरों ने खुशी का इजहार किया। खिलाड़ियों ने ‘वी शैल ओवरकम समडे’ गाने का बंगाली वर्जन ‘अमरा कोरबो जॉय एकदिन’ गाना गाया। जोटी एंड कंपनी का अगला मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ  23 नवंबर को हरारे में ही होगा।

Advertisement