MI vs DC: 'बापू तेरी बैंटिंग कमाल छे' अक्षर पटेल की पहली आईपीएल फिफ्टी पर फैंस ने दिए खास रिएक्शन  - क्रिकट्रैकर हिंदी

MI vs DC: ‘बापू तेरी बैंटिंग कमाल छे’ अक्षर पटेल की पहली आईपीएल फिफ्टी पर फैंस ने दिए खास रिएक्शन 

अक्षर पटेल ने 25 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली

Axar Patel (Image Credit- Twitter)
Axar Patel (Image Credit- Twitter)

IPL 2023, MI vs DC: आईपीएल 2023 का 16वां मैच आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 172 रन बनाए हैं। साथ ही दिल्ली को इस टारगेट तक पहुंचाने में हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

गौरतलब है कि अक्षर पटेल ने आईपीएल इतिहास में अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी को पूरा किया है। मुंबई के खिलाफ मैच में अक्षर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली और अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया।

बता दें कि अक्षर ने अपनी इस पारी के दौरान 4 शानदार चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। अक्षर को 19वें ओवर की पहली गेंद पर जेसन बेहरेनड्राॅर्फ ने अरशद खान के हाथों कैच आउट कराया। तो वहीं अक्षर पटेल के आईपीएल में लगाए गए इस अर्धशतक पर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, पहली पारी का हाल:

गौरतलब है कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 19.4 ओवर में 172 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। लेकिन इससे पहले दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वाॅर्नर 51 और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल 54 रनों की पारी खेल, टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

तो वहीं वाॅर्नर और अक्षर के अलावा मनीष पांडे ने 26 और पृथ्वी शाॅ ने 15 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर आपको मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो जेसन बेहरेनड्राॅर्फ और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट लिए, तो रिले मेरिडिथ ने 2 और ऋतिक शौकीन ने 1 विकेट हासिल किया। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि दिल्ली कैपिटल्स से मिले 173 रनों के लक्ष्य को रोहित एंड कपंनी हासिल कर पाती है या नहीं।

देंखे अक्षर पटेल की पारी पर फैंस के रिएक्शन

close whatsapp