बस डी लीडे ने दर्ज किया ऐसा रिकॉर्ड जो शायद कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

बस डी लीडे ने दर्ज किया ऐसा रिकॉर्ड जो शायद कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा

बस डी लीडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में 10 ओवर में 115 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

Bas De Leede (Pic Source-Twitter)
Bas De Leede (Pic Source-Twitter)

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। बता दें, ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में 44 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी के साथ अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम हो चुका है। उन्होंने यह शतक मात्र 40 गेंदों में पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड एडन मार्करम के नाम था जिन्होंने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में 49 गेंद में शतक जड़ा था।

जहां एक तरफ ग्लेन मैक्सवेल ने इस बेहतरीन रिकॉर्ड को अपने नाम किया वहीं नीदरलैंड के ऑलराउंडर बस डी लीडे ने भी एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, बस डी लीडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में 10 ओवर में 115 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। वनडे क्रिकेट में यह किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम ज़म्पा के नाम था। उन्होंने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 113 रन लुटाए थे।

नीदरलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले जीतने के लिए 400 रनों की है जरूरत

ग्लेन मैक्सवेल के अलावा इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 93 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को काफी अच्छी शुरुआत दी। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए।

यही नहीं मार्नस लाबुशेन ने 62 रनों का योगदान दिया। नीदरलैंड को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 400 रन बनाने की बेहद जरूरत है।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें- डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट- विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी-