Mayank Agarwal फिर दे रहे हैं टीम इंडिया में दस्तक, शतक पर शतक ठोक रहा है बल्लेबाज

Mayank Agarwal इस समय रणजी ट्रॉफी में कर रहे हैं दमदार प्रदर्शन।

Advertisement

Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)

कुछ समय पहले तक Mayank Agarwal टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना बेस्ट दे रहे थे, लेकिन कुछ खराब पारियों ने उनकी टीम से छुट्टी कर दी। लेकिन उसके बाद भी ये बल्लेबाज हार नहीं मान रहा है और घरेलू क्रिकेट में एक के बाद एक शानदार पारियां खेल रहा है, साथ ही नेशनल सेलेक्टर्स को अपना दम दिखा रहा है।

Advertisement
Advertisement

2 साल हो गया है इंटरनेशनल क्रिकेट खेले

जी हां, Mayank Agarwal को करीब 2 साल हो गया है टीम इंडिया से टेस्ट मैच खेले हुए, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था। वो टेस्ट साल 2022 के मार्च महीने में खेला गया था और लंका टीम के खिलाफ था, बस उसके बाद से अग्रवाल की टीम इंडिया में कभी भी वापसी नहीं हो पाई। साथ ही वो लगातार घरेलू क्रिकेट और SRH टीम से IPL में खेल रहे हैं, वहीं साल 2023 के IPL में वो सुपर फ्लॉप रहे थे बल्ले से।

Mayank Agarwal का बल्ला, मचा है रणजी ट्रॉफी में हल्ला

*Mayank Agarwal इस समय रणजी ट्रॉफी में कर रहे हैं दमदार प्रदर्शन।
*गोवा के खिलाफ खेलते हुए मंयक अग्रवाल ने ठोका सीजन का दूसरा शतक।
*अपनी पारी में गोवा के खिलाफ मयंक के बल्ले से निकले कुल 114 रन।
*इससे पहले अग्रवाल ने गुजरात के खिलाफ भी ठोका था एक शानदार शतक।

शतक लगाने के बाद Mayank Agarwal के लिए SRH का पोस्ट

रणजी ट्रॉफी के लिए बल्लेबाज ने जमकर की थी तैयारी

2 बल्लेबाजों की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया कुल 5 टेस्ट मैच खेलेगी, पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। ऐसे में रणजी ट्रॉफी में पुजारा और मयंक अग्रवाल एक के बाद एक दमदार पारियां खेल रहे हैं, ऐसे में दोनों बाकी के 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं। मयंक तो 2 साल से नहीं खेल रहे हैं टीम इंडिया से, वहीं पुजारा ने आखिरी बार WTC फाइनल खेला था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फिर उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई थी।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Advertisement