Ajit Agarkar को चिढ़ाने के लिए अब, बल्लेबाज शिखर धवन कर रहे हैं ऐसी तस्वीर पोस्ट! - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ajit Agarkar को चिढ़ाने के लिए अब, बल्लेबाज शिखर धवन कर रहे हैं ऐसी तस्वीर पोस्ट!

शिखर धवन आते हैं स्टाइलिश खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर।

Ajit Agarkar And Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Ajit Agarkar And Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

एशिया कप 2023 के लिए भी शिखर धवन की टीम इंडिया में एंट्री नहीं हुई है, जिसके बाद इस बल्लेबाज का इंटरनेशनल करियर खत्म होता नजर आ रहा है। लेकिन दूसरी ओर गब्बर शायद अब वापसी के बारे में इतना नहीं सोच रहें हैं और वो सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट करने में ज्यादा ध्यान लगा रहे हैं।

कब खेला था गब्बर ने अपना आखिरी मैच टीम इंडिया से?

शिखर धवन बल्लेबाजी के साथ-साथ कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं, जिसमें वो काफी सफल रहे हैं। लेकिन इस साल अभी तक शिखर धवन ने टीम इंडिया से एक भी मैच नहीं खेला है, वहीं गब्बर आखिरी बार साल 2022 के आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आए थे।

टीम इंडिया से नहीं मिला मौका, तो शिखर धवन बने मॉडल

*शिखर धवन आते हैं स्टाइलिश खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर।
*हाल ही में उन्होंने अपनी एक नई तस्वीर की है इंस्टा पर पोस्ट।
*जिसमें धवन नजर आ रहे हैं सूट-बूट में, लगा रखा है चश्मा भी।
*एशिया कप में ना चुने जाना का शायद गब्बर को नहीं है गम।

एक नजर शिखर धवन की नई तस्वीर पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

इंस्टा रील्स के मामले में गब्बर सबसे आगे हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

Ajit Agarkar ने धवन को लेकर दिया था बयान

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान मीडिया के सामने हुआ था, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar  मौजूद थे। तभी वहां मौजूद पत्रकारों ने Ajit Agarkar से धवन को लेकर सवाल किया था और सवाल का अजीत ने काफी साफ जवाब दिया था। अजीत ने कहा था कि अभी टीम के पास ओपनिंग में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी है, ऐसे में हम इनके साथ ही जाएंगे और धवन की जगह फिलहाल नहीं है टीम में। वहीं चीफ सेलेक्टर के ऐसे बयान से साफ हो गया है कि, अब शायद ही धवन टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आए।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp