ENG vs IND: पहला टी-20 मुकाबला जीतने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की

पिछली रात को हमने बहुत ही बेहतरीन मुकाबला जीता। जिस तरीके से हमारे खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में प्रदर्शन किया वह काफी सराहनीय था: वीवीएस लक्ष्मण

Advertisement

Hardik Pandya (left) and VVS Laxman. Pic: BCCI

7 जुलाई को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से मात देकर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच की भूमिका को फिलहाल पहले टी-20 मैच में निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण ने टीम की जमकर तारीफ की है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच की भूमिका अदा कर रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। भारतीय टीम की तरफ से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर पाई। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा था। उसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवरों में 33 रन देकर 4 विकेट झटके।

ट्विटर पर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया कि, ‘पिछली रात को हमने बहुत ही बेहतरीन मुकाबला जीता। जिस तरीके से हमारे खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में प्रदर्शन किया वह काफी सराहनीय था। सिर्फ बल्लेबाजों ने नहीं बल्कि गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैं @hardikpandya7 का फैन हो चुका हूं। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। बता दें, हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, जेसन रॉय और सैम करन का विकेट लिया था।

टीम की फील्डिंग को लेकर रोहित शर्मा ने कही है बात

इसी के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले के बाद कहा कि, ‘आज हमने कई कैचेस छोड़े। हम लोगों को उनमें से तीन कैचेस पकड़ने चाहिए थे। हमारी गेंदबाजी और बल्लेबाजी तो काफी अच्छी हुई लेकिन फील्डिंग में हमें अभी और भी काम करना है। हम इस पर काम करके अगले मुकाबले में जबरदस्त वापसी करेंगे। हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम पहले से काफी अच्छा महसूस कर रही है। उम्मीद है हम लोग ऐसा ही प्रदर्शन आगे भी करते रहे।

बता दें, इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 9 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रही होगी और साथ ही इस मुकाबले को जीतना चाहेगी।

Advertisement