रवींद्र जडेजा ने विदेशी धरती पर जड़ा पहला शतक तो सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

रवींद्र जडेजा ने 183 गेंदों में पूरा किया अपना शतक।

Advertisement

Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)

एजबेस्टन में खेले जा रहे इंग्लैंड और भारत के बीच पिछले साल के रिशेड्यल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ दिया है। पहले दिन का खेल जब समाप्त हुआ तब जडेजा 83 रनों पर नाबाद खेल रहे थे। उन्होंने दूसरे दिन की शुरुआत शानदार अंदाज में की और पहले आधे घंटे में ही शतक पूरा कर लिया।

Advertisement
Advertisement

रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर का ये तीसरा शतक है। इस शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 183 गेंदों का सामना किया। मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 338 रन से आगे खेलना शुरू किया. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने स्कोर को 371 रन तक पहुंचाया। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। शमी 31 गेंद पर 16 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए।

यह ब्रॉड का टेस्ट करियर का 550वां विकेट था। इस बीच जडेजा ने 13 चौके की मदद से शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने इसी साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। वे 194 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा से पहले इसी पारी में ऋषभ पंत ने भी एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी।

भारत का स्कोर पहुंचा 400 के पार

रवींद्र जडेजा जब आउट होकर पवेलियन लौटे तब भारत का स्कोर 375/9 था और यहां से टीम को 400 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 25 रनों की दरकार थी। लेकिन टेस्ट मैच की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड एक ही ओवर में 35 रन बनाकर टीम के स्कोर को 400 के पर ले गए।

भारत की पहली पारी 416 रनों पर सिमट गई। आखिरी विकेट के लिए बुमराह और सिराज के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। बुमराह 16 गेंदों 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन रहे उन्होंने 60 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में 35 रन देकर टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंका।

जडेजा के शतक पूरा होने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे रिएक्शन दिए

Advertisement