बल्लेबाजी में शुभमन गिल और गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने भारत को सीरीज में जीत दिलाई: फिल सिमंस

मुझे लगता है हमसे अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजों ने किया: फिल सिमंस

Advertisement

Phil Simmons. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज की। यह मुकाबला 27 जुलाई को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, बारिश की वजह से यह मुकाबला 36 ओवर का खेला गया जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 225 रन बनाए। डीएलएस नियम के अनुसार वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिए 257 रन चाहिए थे लेकिन मेजबान टीम 137 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 119 रनों से जीत लिया।

इस जीत के साथ भारत ने मेजबान को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसी के साथ वेस्टइंडीज टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने दो भारतीय युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है और कहा है कि इन दो खिलाड़ियों की वजह से वो एक और सीरीज हार गए। इनके नाम है शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज।

शुभमन गिल ने तीसरे वनडे मुकाबले में 98 रन की नाबाद पारी खेल टीम की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया और साथ ही ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज ने तीसरे वनडे मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की और एक ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके जिसकी वजह से मेजबान टीम शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गई। मोहम्मद सिराज ने 3 वनडे मुकाबलों में 4 विकेट झटके।

मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाज़ों ने हमारे गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया: फिल सिमंस

तीसरे वनडे मुकाबले के बाद फिल सिमंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘एक बात है। दो खिलाड़ियों की वजह से हम सीरीज हार गए। बल्लेबाजी में शुभमन गिल और गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज। सिराज ने पहले वनडे मुकाबले में जबरदस्त आखिरी ओवर फेंका, साथ ही तीसरे वनडे मुकाबले में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने नई गेंद से एक ही ओवर में 2 विकेट झटके। मुझे लगता है हमसे अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजों ने किया।

सिमंस ने आगे कहा कि, ‘बारिश ने दोनों टीमों का खेल बिगाड़ दिया। जितना दुख भारतीय टीम को था उतना ही हमको। मुझे लगता है कि जब हम लक्ष्य का पीछा करने उतरे थे तब हमने ज्यादा ही विकेट गंवा दिए थे। 10 ओवर बचे रहने के बावजूद हम लक्ष्य के हिसाब से सही खेले लेकिन ज्यादा विकेट्स गिरने की वजह से हम मुकाबला हार गए।

Advertisement