जेम्स एंडरसन को विराट कोहली से टक्कर लेने में मजा आता है

ये सीरीज विराट के साथ मेरी सबसे मजेदार सीरीज थी- एंडरसन ।

Advertisement

James Anderson celebrates taking the wicket of Virat Kohli. (Photo by Michael Steele/Michael Steele/Getty Images)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं, साथ ही दोनों ही खिलाड़ी बेहद कम समय में दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए थे। जब भी ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होते हैं, तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है और दोनों के बीच कई बार तू-तू-मैं-मैं भी हो चुकी है। अब इसी को लेकर एंडरसन ने एक बयान साझा किया है।

Advertisement
Advertisement

इस साल विराट से हुई टक्कर का मैंने मजा लिया- एंडरसन

टीम इंडिया ने इस साल इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां टीम ने WTC फाइनल के बाद इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग लिया था। जिसमें से सिर्फ 4 टेस्ट मैच ही हुए थे और आखिरी टेस्ट कोरोना मामलों के चलते रद्द करना पड़ा था। वहीं, 5 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने बढ़त बना रखी थी। इसी सीरीज में विराट और एंडरसन की कई बार लड़ाई भी हुई थी।

*ये सीरीज विराट के साथ मेरी सबसे मजेदार सीरीज थी- एंडरसन ।
*जेम्स एंडरसन ने कहा इस सीरीज में मुकाबला दोनों के बीच बराबर का रहा।
*विराट और मैंने एक-दूसरे की काफी इज्जत भी की- जिम्मी ।
*इस सीरीज में जेम्स एंडरसन ने कई बार कोहली को अपना शिकार बनाया था।

एशेज सीरीज में एक खास खिलाड़ी होगा इंग्लैंड के निशाने पर

जल्द ही एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के साथ-साथ सम्मान की भी लड़ाई होती है। इसी को लेकर जेम्स एंडरसन ने कहा कि इस बार की सीरीज में उनके गेंदबाजों के निशाने पर स्टीव स्मिथ होंगे। इससे पहले कोरोना के चलते इस बड़ी सीरीज पर कोरोना के बादल मंडरा रहे थे।

Advertisement