दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला, इंग्लैंड के ‘बैज़बॉल’ तकनीक पर पूर्व खिलाड़ियों ने उठाए सवाल

जब से बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और ब्रैंडन मैकुलम को मुख्य कोच के पद को संभालने का जिम्मा दिया है तब से इंग्लैंड की ये पहली हार है।

Advertisement

England Cricket Team (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)

लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा चुके पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड टीम को एक पारी और 12 रनों से मात दी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम शुरूआत से ही मेजबान के ऊपर हावी रही और लगातार दबाव डालती रही जिसका जवाब मेजबान के पास नहीं था।

Advertisement
Advertisement

बता दें, इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 165 रन और दूसरी पारी में 149 रन ही बना पाई। इसी को लेकर अब टीम के ‘बैज़बॉल’ तकनीक पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें, जब से बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और ब्रैंडन मैकुलम को मुख्य कोच के पद को संभालने का जिम्मा दिया है तब से इंग्लैंड की ये पहली हार है।

इससे पहले उन्होंने 4 मुकाबले खेलें हैं और सभी में जीत दर्ज की है। पहले न्यूजीलैंड को तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया और उसके बाद भारत के खिलाफ खेले जा चुके पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी उन्होंने जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ इस तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ही नहीं बनाई है बल्कि इस समय चल रहे ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी लगभग सुनिश्चित कर ली है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इसी मैदान (लॉर्ड्स) पर खेला जाएगा।

इसी के साथ तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के ‘बैज़बॉल’ तकनीक के नाकाम होने को लेकर अपना पक्ष सबके सामने रखा है। बता दें, जबसे ब्रैंडन मैकुलम ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच के पद को संभाला है तबसे टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले जीते हैं। इसी वजह से इस तकनीक को नाम दिया गया है ‘बैज़बॉल’।

पहले टेस्ट मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने कही थी यह बात

द गार्जियन के मुताबिक डीन एल्गर ने पहले टेस्ट मुकाबले से पहले कहा था कि, ‘मुझे लगता है कि यह उनके लिए दो तरीकों में से एक हो सकता है और यह बहुत जल्द दक्षिण की ओर जा सकता है।

उनके खुद के कोच को ये स्लोगन पसंद नहीं हैं जो वो खुद लाए हैं। मैं उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन अपने तेज गेंदबाजों के सामने देखना चाहूंगा।

पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया:

Advertisement