BBL 2022-23: नाथन एलिस की घातक गेंदबाजी, सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेकर बरपाया कहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

BBL 2022-23: नाथन एलिस की घातक गेंदबाजी, सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेकर बरपाया कहर

इस मैच को होबार्ट हरिकेंस ने पांच विकेट से अपने नाम किया।

Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder (Image Credit- Twitter)
Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder (Image Credit- Twitter)

बीबीएल में आज 15 जनवरी को हुए मैच में गेंदबाज नाथन एलिस ने दो ओवरों में हैट्रिक ली है। बेलिवर होबार्ट मैदान पर खेले गए सिडनी थंडर बनाम होबार्ट हरिकेंस मैच में सिडनी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और होबार्ट के गेंदबाज नाथन एलिस की घातक गेंदबाजी की वजह से सिडनी 20 ओवर में सिर्फ 135 रन ही बना पाई।

बता दें कि गेंदबाज नाथन एलिस ने अपनी हैट्रिक दो ओवरों में पूरी की, पहले उन्होंने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू गलिक्स को 13 रनों पर पगबाधा आउट किया तो इसके बाद 15वें ओवर की पहली गेंद पर ओलिवर डेविस को 45 रनों पर फहीम अशरफ के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर एलिस ने नाथन मैकन्ड्रू (0) का लेग स्टंप उखाड़ अपनी हैट्रिक पूरी की। बता दें कि ऐसा बहुत कम ही देखने में मिला है कि कोई गेंदबाज एक से ज्यादा ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी करता है।

देंखे नाथन एलिस की हैट्रिक वीडियो

होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर मैच का हाल:

बिग बैश लीग के 42वें मैच में सिडनी थंडर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 135 रनों के कुल स्कोर पर सिडनी थंडर की पूरी टीम ऑलआउट हो गई। सिडनी की तरफ से सबसे ज्यादा 45 रन ओलिवर डेविस ने बनाए।

गेंदबाजी में होबार्ट हरिकेंस की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट नाथन एलिस ने लिए। इसके अलावा पैट्रिक डोले ने तीन, रिले मेरीडिथ ने दो और फहीम अशरफ ने एक विकेट लिया।

इसके बाद 136 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस ने 16.1 ओवर में इस टारगेट को पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि होबार्ट हरिकेंस की शुरूआत सही नहीं रही, लेकिन टीम की ओर से टिम डेविड ने सबसे ज्यादा 76* रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई।

close whatsapp