बीबीएल 2022-23: जब शादाब खान ने अपनी ही गेंद पर चीते जैसी छलांग लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच
शादाब खान ने पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ एक विकेट लिया और 22 रन बनाए।
अद्यतन - दिसम्बर 20, 2022 4:28 अपराह्न

पाकिस्तान के सीमित ओवरों के उप-कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शादाब खान इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (बीबीएल) के 12वें सीजन में होबार्ट हरिकेंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जहां उन्होंने अपनी असाधारण फील्डिंग से सभी को चकित कर दिया।
दरअसल, पाकिस्तान के लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर ने 19 दिसंबर को पर्थ स्कॉचर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए एक बीबीएल 2022-23 मैच के दौरान हैरतअंगेज कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया। इस समय शादाब के उस बेहतरीन कैच का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
आपको बता दें, 24-वर्षीय पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने पर्थ स्कॉचर्स की पारी के 18वें ओवर में आरोन हार्डी का बेहतरीन कैच लपककर बीबीएल 2022-23 के आठवें मैच का रुख होबार्ट हरिकेंस की ओर मोड़ दिया, और अंततः वे इस मैच में जीत दर्ज करने में भी कामयाब रहे।
जब पर्थ स्कॉचर्स को जीत के लिए 10 गेंदों में 17 रनों की जरुरत थी, आरोन हार्डी ने शादाब खान के खिलाफ 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक शॉट खेला, और गेंद पाकिस्तानी ऑलराउंडर की दायीं ओर से निकलने के लिए बढ़ी। जिसे देखकर शादाब ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए अपनी दाईं ओर तेजी से छलांग लगाई और आश्चर्जनक कैच लपक कर आरोन हार्डी का काम तमाम कर दिया। शादाब खान की यह बेहतरीन फील्डिंग देख हर कोई हैरान रह गया।
यहां देखिए शादाब खान के हैरतअंगेज कैच का वीडियो –
SHADAB KHAN!
That is fully horizontal. Scorchers need 14 from the final over #BBL12 pic.twitter.com/lCd2Av824h
— KFC Big Bash League (@BBL) December 19, 2022
आपको बता दें, शादाब खान ने पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ अपने चार ओवरों में 5.50 की इकॉनमी से सिर्फ 22 रन गंवाए और एक विकेट लिया। इससे पहले स्टार ऑलराउंडर ने 129.41 की स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों ने 22 रन बनाए थे, और होबार्ट हरिकेंस की आठ रनों की करीबी जीत में अपना योगदान दिया।
ये रहा बीबीएल 12 के लिए होबार्ट हरिकेंस का स्क्वॉड –
आसिफ अली, फहीम अशरफ, टिम डेविड, नाथन एलिस, कालेब ज्वेल, शादाब खान, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, मिच ओवेन, जोएल पेरिस, विल पार्कर, डी’आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड, बिली स्टानलेक, पैडी डूले, क्रिस ट्रीमेन, मैक राइट