BBL टूर्नामेंट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को हुआ नुकसान, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए…..
स्टीव स्मिथ ने अभी तक बिग बैश लीग में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने तीन पारियों में दो लगातार शतक जड़ 131 के स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं।
अद्यतन - जनवरी 23, 2023 12:44 अपराह्न

इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग (BBL) टूर्नामेंट से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिन भी खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ होने वाली चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है वह सब इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल हफ्ते के लिए उपलब्ध रहेंगे। जो भी 5 टीमें क्वालीफाई करेंगी उनके सभी खिलाड़ी एलिमिनेटर, क्वालीफायर, नॉकआउट, चैलेंजर और फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अभी तक की बात की जाए तो स्टीव स्मिथ की सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉचर्स की क्वालिफिकेशन पक्की हो गई है। अब बची हुई टीमों में सिर्फ तीन ही टॉप 5 में अपनी जगह बना पाएगी। आज यानी 23 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच में शानदार मुकाबला खेला जाएगा। होबार्ट के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
बता दें, पहले ऐसा कहा जा रहा था कि लीग स्टेज मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इंडिया के लिए रवाना हो जाएंगे, लेकिन द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के मुताबिक टेस्ट टीम 31 जनवरी तक अपने देश को नहीं छोड़ पाएगी और इसी वजह से अब उनका BBL के फाइनल हफ्ते में खेलना पक्का हो गया है। साथ ही कुछ और मुकाबले खेलने के लिए क्रिकेटरों को अधिक मैच फीस भी नहीं दी जाएगी।
BBL का फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा
बता दें, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे से पहले कुछ खिलाड़ियों के लिए एक स्पेशल ट्रेनिंग क्लीनिक का आयोजन करने के लिए भी तैयार है। स्पिन गेंदबाज जैसे मिचेल स्वेप्सन, टॉड मर्फी और एश्टन एगर इसमें हिस्सा लेंगे। उनके साथ शानदार बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब भी इसमें शामिल होंगे।
स्टीव स्मिथ ने अभी तक बिग बैश लीग में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने तीन पारियों में दो लगातार शतक जड़ 131 के स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं। उन्होंने पारी की ओपनिंग करते हुए अभी तक 18 छक्के जड़ दिए हैं। वहीं डेविड वॉर्नर की बात की जाए तो उनकी सिडनी थंडर में वापसी अभी तक इतनी अच्छी नहीं हुई है, लेकिन लीग स्टेज के बचे हुए मुकाबलों में वो अपनी टीम की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करने को देखेंगे और यही चाहेंगे कि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करे।
इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा।