बीबीएल 2022-23: आंद्रे रसेल ने बल्ले से बरपाया कहर और ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स को दिलाई रोमांचक जीत

अकील होसेन ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

Advertisement

Melbourne Renegades (Image Source: Getty Images)

मेलबर्न रेनेगेड्स ने 21 दिसंबर को जिलॉन्ग में खेलें गए बिग बैश लीग (बीबीएल) जारी 12वें संस्करण के 10वें मैच में ब्रिस्बेन हीट को चार विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपने विजय रथ को आगे बढ़ाया।

Advertisement
Advertisement

यह जारी बीबीएल 2022-23 में मेलबर्न रेनेगेड्स की लगातार तीसरी जीत है, जिसके साथ ही वे अंकतालिका में छह अंको के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं दूसरी ओर, जिमी पियर्सन की अगुआई वाली ब्रिस्बेन हीट टीम जारी बीबीएल 2022-23 में अपना खाता तक नहीं खोल पाई है।

मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट को BBL 12 में नहीं खोलने दिया खाता

ब्रिस्बेन हीट को अब तक खेलें गए अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम ब्रिस्बेन हीट मैच के हीरो आंद्रे रसेल रहे, जिन्हे 57 रनों की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं गेंद के साथ टॉम रोजर्स (4/23) और अकील होसेन (3/26) ने ब्रिस्बेन हीट पर कहर बरपाया।

अगर मैच की बात करे, तो ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद मैट रेनशॉ (29), सैम बिलिंग्स (25) और जिमी पीरसन (45*) के महत्वपूर्ण योगदान के बदौलत 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। टॉम रोजर्स और अकील होसेन ने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए क्रमशः चार और तीन विकेट झटके, जबकि मुजीब उर रहमान के हाथ एक सफलता लगी।

जीत के लिए 138 रनों का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने मात्र तीन ओवरों के भीतर 9 रनों के स्कोर पर अपने चार विकेट (सैम हार्पर (0), निक मैडिनसन (2), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (3) और जोनाथन वेल्स (0)) गंवा दिए थे। लेकिन फिर आरोन फिंच (31*), आंद्रे रसेल (42 गेंदों में 57 रन) और अकील होसेन (19 गेंदों में 30 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत मेलबर्न रेनेगेड्स ने चार गेंदे शेष रहते ही टारगेट को चेज कर लिया और बीबीएल 2022-23 में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। आपको बता दें, माइकल नेसर ने ब्रिस्बेन हीट के लिए सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि मार्क स्टेकेटी ने दो विकेट चटकाएं।

यहां देखिए मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम ब्रिस्बेन हीट मैच पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

Advertisement