बीबीएल 2022-23: रिले मेरेडिथ की घातक गेंदबाजी के बदौलत होबार्ट हरिकेंस ने रोका मेलबर्न रेनेगेड्स का विजय रथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीबीएल 2022-23: रिले मेरेडिथ की घातक गेंदबाजी के बदौलत होबार्ट हरिकेंस ने रोका मेलबर्न रेनेगेड्स का विजय रथ

रिले मेरेडिथ को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Hobart Hurricanes vs Melbourne Renegades (Image Source: Getty Images)
Hobart Hurricanes vs Melbourne Renegades (Image Source: Getty Images)

बिग बैश लीग (बीबीएल) के जारी 12वें सीजन में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां होबार्ट हरिकेंस ने अपने छोटे टोटल का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए टूर्नामेंट में मेलबर्न रेनेगेड्स की जीत की लय को तोड़ दिया। स्टैंड-इन कप्तान नाथन एलिस की होबार्ट हरिकेंस टीम ने 24 दिसंबर को बीबीएल के 12 साल के इतिहास में अब तक के चौथे सबसे छोटे टोटल का सफलतापूर्वक बचाव करने का कारनामा किया है।

होबार्ट हरिकेंस ने यह इतिहास जारी बीबीएल 2022-23 के 14वें मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स को आठ रनों से मात देकर रचा, और इस मैच के हीरो रिले मेरेडिथ (3/12) रहे।जीत के लिए 123 रनों का पीछा करते हुए विल सदरलैंड ने 29 गेंदों पर 40 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें अपने साथियों से कोई सपोर्ट नहीं मिल पाया और फिर अपने स्वयं के गलत निर्णय के कारण उनकी टीम, मेलबर्न रेनेगेड्स, जारी बीबीएल 2022-23 में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही।

होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 8 रनों से हराया

आपको बता दें, विल सदरलैंड के अलावा, जोनाथन वेल्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 114 रनों तक पहुंचाने में 26 रनों का योगदान दिया। वहीं दूसरी ओर, रिले मेरेडिथ और शादाब खान ने होबार्ट हरिकेंस के लिए सर्वाधिक तीन-तीन विकेट झटके, जबकि जोएल पेरिस और पैट्रिक डोले ने दो-दो विकेट चटकाएं।

इससे पहले होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेम्स नीशम (28) और नाथन एलिस (21) के 20+ रनों के योगदान के बदौलत 122 रन बनाए, वहीं अकील होसेन और डेविड मूडी ने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सर्वाधिक तीन-तीन विकेट झटके, जबकि आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाएं। मुजीब उर रहमान और टॉम रोजर्स को भी एक-एक सफलता मिली।

आपको बता दें, रिले मेरेडिथ को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ होबार्ट हरिकेंस बीबीएल 2022-23 की अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स इस करीबी हार के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गई है।

यहां देखिए मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेंस मैच पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp