बीबीएल 2022-23: स्टीव स्मिथ ने BBL 12 में बैक टू बैक शतक लगाकर क्रिकेट फैंस को बनाया अपना दीवाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीबीएल 2022-23: स्टीव स्मिथ ने BBL 12 में बैक टू बैक शतक लगाकर क्रिकेट फैंस को बनाया अपना दीवाना

स्टीव स्मिथ ने छक्के के साथ अपना तीसरा टी-20 शतक पूरा किया।

Steve Smith (Image Source: BBL Twitter)
Steve Smith (Image Source: BBL Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 21 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2022-23 के एक ग्रुप मैच में बल्ले से आग लगा दी। दरअसल, दाएं-हाथ के इस बल्लेबाज ने चार दिनों पहले ही जारी बीबीएल 2022-23 में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ा था, और एक बार फिर उन्होंने अपना तूफानी फॉर्म जारी रखते हुए सिडनी थंडर के खिलाफ अपना लगातार दूसरा शतक लगाया।

स्टीव स्मिथ ने मात्र 56 गेंदों में शतक जड़ा, और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार बीबीएल में लगातार शतक बनाने वाले दूसरे क्रिकेट बने। स्मिथ ने एससीजी में मात्र 66 गेंदों में पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से ओपनिंग करते हुए नाबाद 125 रनों की तूफानी पारी खेली, जो बीबीएल के इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है।

स्टीव स्मिथ ने बीबीएल में लगाया एक के बाद एक शतक

आपको बता दें, स्मिथ ने इस सप्ताह के शुरुआत में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ अपने 101 रनों के रिकॉर्ड को तोड़कर बीबीएल के इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड बनाया है। इस बीच, 33-वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सिडनी सिक्सर्स की पारी के 17वें ओवर में लेग स्पिनर उस्मान कादिर के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर अपना तीसरा टी-20 शतक पूरा किया।

बारिश से बाधित इस बीबीएल 12 मुकाबले में, सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और स्मिथ के शतक के बदौलत 19 ओवरों में 187 रन बनाए। जिसके जवाब में सिडनी थंडर 188 रनों का पीछा करते हुए 62 रनों पर सिमट गई, और सिक्सर्स ने यह BBL12 मुकाबला 125 रनों से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें, स्टीव स्मिथ को उनकी रिकॉर्ड-तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे स्मिथ को जारी बीबीएल 2022-23 में बैक-टू-बैक शतक लगाते देख क्रिकेट फैंस उनके कायल हो गए हैं। स्मिथ की यह पारी ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर जरूर कर देगी।

यहां देखिए BBL12 में स्टीव स्मिथ के बैक-टू-बैक शतक पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं

close whatsapp