BBL 2023-24: क्रिस जॉर्डन ने मात्र 17 गेंदों में ठोका अर्धशतक और क्रिस गेल के एलिट क्लब में हुए शामिल

क्रिस जॉर्डन ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मात्र 20 गेंदों में 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Advertisement

Chris Jordan. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (बीबीएल) 2023-24 में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल रहे हैं। क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने आज यानी 20 दिसंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए बीबीएल 2023-24 (BBL 2023-24) मैच के दौरान गेंद के साथ नहीं बल्कि बल्ले के साथ इतिहास रच दिया हैं।

Advertisement
Advertisement

इस BBL 13 मैच में एक तरफ जहां होबार्ट हरिकेंस के सभी बल्लेबाज, केवल निखिल चौधरी (40) और मिचेल ओवन (28) को छोड़कर सुपर फ्लॉप रहे, वहीं इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज ने बल्ले के साथ पर्थ में धमाल मचा दिया। क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मात्र 20 गेंदों में छह चौकों और 5 छक्कों की मदद से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान जॉर्डन का स्ट्राइक रेट 255 का था।

पर्थ में आया Chris Jordan नाम का तूफान

होबार्ट हरिकेंस ने इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज की तूफानी पारी के बदौलत 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बोर्ड पर पोस्ट किए। हालांकि, पर्थ स्कॉर्चर्स ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर 17वें ओवर में ही 173 रन बना लिए और होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ नौ विकेट की जीत दर्ज की। खैर, क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) की तूफानी पारी जाया गई, लेकिन इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर ने इतिहास के पन्नो में अपना नाम जोड़ लिया है।

यहां पढ़िए: “कोहली की कीमत 42 करोड़ होनी चाहिए”: IPL 2024 Auction में स्टार्क-कमिंस ने लूटी तिजोरियां तो गुस्से से आगबबूला हुए आकाश चोपड़ा और कह दी कड़वी बात

दरअसल, क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने BBL के इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। जॉर्डन ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मात्र 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। जॉर्डन के अलावा बेन कटिंग (2019) और निकोलस पूरन (2020) ने भी 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया।

क्रिस गेल की एलिट लिस्ट में शामिल हुए क्रिस जॉर्डन

क्रिस गेल के नाम 2016 में मात्र 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। डेनियल क्रिश्चियन और टॉम बैंटन ने इस टी-20 लीग के 2020 संस्करण में क्रमशः 15 और 16 गेंदों पर अर्धशतक बनाए थे। टिम ल्यूडमैन, क्रिस लिन और ब्रेंडन मैकुलम 18 गेंदों पर अर्धशतक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

Advertisement