भारत के बांग्लादेश दौरे में हुआ बड़ा बदलाव, ढाका में नहीं खेला जाएगा वनडे मैच

भारत की बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज 4 दिसंबर से हो रही है शुरू।

Advertisement

Indian Cricket Team (Image Source: Getty Images)

बांग्लादेश दौरा शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के पहले मैच को शिफ्ट करने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि क्योंकि उस दिन बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) द्वारा एक रैली आयोजित की जा रही है। और इस रैली के कारण मैच के दौरान कोई खलल न पड़े, इससे बचने के लिए पहले ही बीसीबी ने पहले वनडे मैच को ढाका के बजाए चटगांव ट्रांसफर करने का फैसला किया है।

इस मसले पर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ जलाल यूसुफ ने 23 नवंबर 2022 बुधवार को न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि चटगांव मूल रूप से एक टेस्ट की मेजबानी करने वाला था। हमें लगा कि आयोजन स्थल पर, एक वनडे और होना चाहिए।

काफी समय बाद बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लगभग सात साल बाद बांग्लादेश दौरे पर जा रही है। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। बता दें कि 4 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकबला खेला जाएगा, ये मैच पहले ढाका में खेला जाना था, लेकिन अब यह चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका और तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर से चटगांव और दूसरा टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका में खेला जाएगा।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकटकीपर), ईशान किशन (विकटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकटकीपर), KS भरत (विकटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव

Advertisement