इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

प्रसिद्ध कृष्णा को भी पहली बार भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली है।

Indian Cricket Team. (Photo Source: Twitter)
Indian Cricket Team. (Photo Source: Twitter)

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान किया है। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने टीम में वापसी की है। पुजारा ने हाल ही में ससेक्स के लिए खेलते हुए काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है और शायद इसी वजह से उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला है।

पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट एक जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है। इस बीच, प्रसिद्ध कृष्णा को भी उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए पहली बार भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है।

सुनील गावस्कर और केविन पीटरसन सहित कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए। भारत इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया इंग्लैंड में निश्चित रूप से इतिहास रचने की कोशिश करेगी।

टेस्ट मैच से पहले वार्म अप मुकाबला  खेलेगी टीम इंडिया

पांचवें टेस्ट मैच से पहले 24 जून से टीम इंडिया लीसेस्टर में लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का सामना करेगी। ये चार दिवसीय मैच होगा। कुछ रिपोर्ट की माने तो चार दिवसीय मुकाबले के साथ ही भारतीय वनडे टीम 1 और 3 जुलाई को डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेल सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

close whatsapp