इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने जारी की भारतीय टीम की अपडेट स्क्वाड

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Advertisement

Prithvi Shaw. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 26 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की अपडेट स्क्वाड को जारी कर दिया है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले 3 खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बाद टीम मैनेजमैंट ने इनके विकल्प के लिए अनुरोध किया था। इसमें ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज आवेश खान शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को उंगली में चोट लगने के बाद पूरे दौरे से बाहर होना पड़ा वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान डरहम में पहले अभ्यास मैच के दौरान अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे थे। एक्स-रे होने के बाद यह पता चला कि आवेश का अंगूठा फ्रैक्चर हो चुका है और उन्हें ठीक होने में समय लगेगा।

निगेटिव कोविड-19 परिणाम आने के बाद ऋषभ पंत टीम के साथ जुड़े

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड में कोरोना संक्रमित होने के बाद डरहम में खेले गए पहले अभ्यास मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। अब 2 आरटीपीसीआर परिणाम निगेटिव आने के बाद वह एकबार फिर से टीम के साथ जुड़ चुके हैं। BCCI मेडिकल टीम की मंजूरी मिलने के बाद पंत ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

वहीं, गेंदबाजी कोच बी. अरुण, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन लंदन में एकांतवास की समयसीमा पूरी करने के बाद डरमह में टीम के साथ जुड़ गए हैं। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है।

विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के संस्करण की शुरुआत भी करेगी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम में हसीब हमीद और ओली रॉबिसन को शामिल किया है।

यहां देखिए भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ अपडेट स्क्वाड

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान)), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – प्रसिद्ध कृष्णा, अर्जन नागवासवाला।

Advertisement