BCCI Central Contract: बोर्ड ने अय्यर-ईशान को दिया तगड़ा झटका, सलाना कॉन्ट्रैंक्ट लिस्ट से किया बाहर

बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम नहीं है।

Advertisement

Shreyas Iyer and Ishan Kishan

BCCI Central Contract : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों की सलाना कॉन्ट्रैंक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो खिलाड़ियों का नाम न होने से सभी हैरान है। हालांकि, इसके कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। आपको बता दें कि जिन दो खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में नहीं है, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था।

Advertisement
Advertisement

सीजन 2023-24 के लिए जारी की गई इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था और बीसीसीआई इस बात से काफी नाराज था। इसका असर अब सलाना कॉन्ट्रैक्ट में देखने को मिला है।

इन दोनों खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल न करने को लेकर बीसीसीआई ने अपने जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि, कृपया ध्यान दें कि सिफारिशों के इस दौर में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सलाना कॉन्ट्रैक्ट के लिए कंसीडर नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बीसीसीआई की सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में क्रमश: ग्रेड B और ग्रेड C में थे। इस दौरान श्रेयस को सलाना 3 करोड़ और ईशान किशन को 1 करोड़ रुपये मिलते थे।

यहां देखें पूरी लिस्ट

ग्रेड ए+ : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा।

ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या।

ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।

ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार।

Advertisement