BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को मिलेगा प्रमोशन, इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे हो सकते हैं बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को मिलेगा प्रमोशन, इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे हो सकते हैं बाहर

बीसीसीआई 21 दिसंबर को रिन्यू करेगी सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट

Shubman Gill, BCCI and Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)
Shubman Gill, BCCI and Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)

इन फाॅर्म सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के BCCI के आगामी सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में ग्रेड बढ़ने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जो इस समय सी ग्रुप में हैं उनके ग्रुप बी में जाने के पूरे चांस है।

वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के नए टी-20 कप्तान बनने की अटकलों के बीच स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बड़ा प्रमोशन देते हुए ग्रुप ए में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि बीसीसीआई के ग्रुप ए में अभी सिर्फ पूर्व कप्तान विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और पेसर जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। बीसीसीआई का नया सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट 21 दिसंबर को रिन्यू होने वाला है।

इन दो खिलाड़ियों को लग सकता है झटका

बता दें कि पीटीआई के एक कोट के अनुसार सोर्स ने कहा, सूर्यकुमार यादव जो इस समय ग्रुप सी में हैं उनके पिछले एक साल के प्रदर्शन को देखते हुए अगर वह ग्रुप ए में नहीं पहुंचे तो कम से कम वह ग्रुप बी के हकदार हैं। वह इस समय टी-20 क्रिकेट के नंबर वन बैट्समैन हैं और वनडे टीम में जगह पाने के प्रबल दावेदार हैं।

तो दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के प्रमोशन के अलावा इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे जो एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा थे, दोनों का डिमोशन किया जा सकता है, दोनों ही इस समय ग्रुप बी में मौजूद हैं।

बता दें कि अन्य खिलाड़ियों को मौका देने के चलते बीसीसीआई दोनों खिलाड़ियों की ग्रुप बी से ग्रुप सी में धकेल सकती है अथवा दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है। इशांत ने भारत के लिए नवबंर 2021 में क्रिकेट खेला था, तो वहीं रहाणे इस साल फरवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।

बीसीसीआई का खिलाड़ियों के साथ सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट तीन प्रकार का होता है। ग्रुप ए में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष, ग्रुप बी शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़ और ग्रुप सी में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष का भुगतान बीसीसीआई करती है।

close whatsapp