BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को नाराज कर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धो बैठे श्रेयस अय्यर? सामने आई चौंकाने वाली खबर

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट को महत्त्व नहीं दिए जाने के कारण उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया है।

Advertisement

Ajit Agarkar and Shreyas Iyer. (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा 2023-24 सीजन के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर किए जाने की खबर ने इस हफ्ते खूब हंगामा मचाया है।

Advertisement
Advertisement

अब तक दोनों क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की योजनाओं का अहम हिस्सा थे, और पिछले सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा भी थे। लेकिन उनके रणजी ट्रॉफी 2024 में खेलने से इनकार करने के बाद BCCI और भारतीय चयनकर्ताओं को कठोर कदम उठाना पड़ा।

Shreyas Iyer से खफा हैं BCCI के मुख्य चयनकर्ता

हालांकि, ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिए जाने को लेकर कई तरह की कहानियां सामने आ रही है, लेकिन यह तो तय है कि घरेलू क्रिकेट को महत्त्व नहीं दिए जाने के कारण उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया है।

इस बीच, श्रेयस अय्यर ने खुद को अनफिट बताते हुए अपनी राज्य टीम मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 मैच नहीं खेले, जबकि NCA ने उन्हें कथित तौर पर फिट घोषित कर दिया था। वहीं दूसरी ओर, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस दौरान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्री-आईपीएल कैंप में हिस्सा लिया था। अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान हैं, और जब भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को इस बारे में पता चला तो वह “क्रोधित” हो गए।

श्रेयस अय्यर पर भड़के हुए हैं BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर

रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को जब इस बारे में पता चला कि श्रेयस अय्यर पीठ की समस्या की शिकायत करने के बावजूद प्री-आईपीएल कैंप में भाग ले रहे हैं, तो वे “क्रोधित” हो गए। आपको बता दें, भारतीय चयनकर्ता ही फाइनल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के बारे में सिफारिश करते हैं, और उन्होंने ईशान के साथ-साथ अय्यर को भी इस बार सालाना कॉन्ट्रैक्ट देने से मना कर दिया।

Advertisement