भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज पर आया अपडेट

भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे और तीसरे टी-20 को लेकर BCCI ने अहम जानकारी साझा की है।

Advertisement

Sri Lanka vs India 3rd ODI (Photo Source: Twitter)

क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने का असर भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज पर भी पड़ा है और आज होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच आज खेला जाना था। सीरीज में टीम इंडिया पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है।

Advertisement
Advertisement

भारत-श्रीलंका सीरीज का बदल गया शेड्यूल

क्रुणाल के संक्रमित होने के बाद भारत-श्रीलंका सीरीज पर लगातार सवाल उठ रहे थे, जिसपर अब दोनों बोर्ड की तरफ से खबर आ गई है। ये खबर क्रिकेट फैंस के लिए राहत भरी है और सीरीज पर किसी भी तरह का कोई संकट नहीं आएगा।

*BCCI ने सीरीज को लेकर दिया अपडेट।
*आज होने वाला मैच अब कल यानी 28 जुलाई को होगा।
*29 जुलाई को होने वाला आखिरी टी-20 मैच उसी दिन होगा।
*अब लगातार 2 दिन होंगे दो मैच।
*फिलहाल भारत सीरीज में 1-0 से आगे।

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज भी देरी से हुई थी शुरू

कोरोना का साया भारत-श्रीलंका सीरीज पर शुरूआत से ही जारी है। इससे पहले दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज में भी इस वायरस ने खलल डाला था और ये सीरीज अपने सही समय पर शुरू नहीं हो पाई थी। इसे लेकर लंका बोर्ड ने BCCI को एक पत्र भी लिखा था, जिसके बाद दोनों बोर्ड की सहमति से सीरीज देर से शुरू हुई थी।

*पहले वनडे सीरीज 13 जुलाई से होनी थी शुरू।
*लेकिन इंग्लैंड से लौटी लंका टीम के कुछ सदस्यों को हुआ था कोरोना।
*जिसके बाद वनडे सीरीज 18 जुलाई से हुई थी शुरू।

बायो-बबल पर उठने लगे सवाल

कोरोना संक्रमण ने क्रिकेट को काफी हद तक बदल दिया है, जिसका असर खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स पर भी हुआ है। वायरस के चलते खेल के कई नियमों में बदलाव देखने को मिले हैं। अब क्रुणाल के संक्रमित होने के बाद टीम के बायो बबल पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

*कड़े बायो-बबल के बीच क्रुणाल को कैसे हुआ कोरोना?
*होटल से लेकर मैदान तक कहां हुई चूक?
*बाकी खिलाड़ियों पर भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ा।

Advertisement