विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे हुए 13 साल तो BCCI ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसके बाद उन्होंने खुद को महान खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले ही शामिल कर लिया है।

Advertisement

Virat Kohli. (Photo by Surjeet Yadav/Getty Images)

18 अगस्त 2008 के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत को पहली बार मौजूदा भारतीय कप्तान विराट की पहली झलक देखने को मिली थी। आज 13 साल पूरे होने के बाद यदि अब तक के उनके करियर को देखा जाए तो कोहली ने जो हासिल किया है, उससे पहले कोई खिलाड़ी ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका था।

Advertisement
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इस खास मौके पर ट्वीट करते हुए कप्तान कोहली को बधाई दी। BCCI ने अपने ट्वीट में कोहली के करियर के कुछ शानदार आंकड़ों को दर्शाया है जिसमें साफ तौर पर देखने को मिलता है कि वह किस स्तर के खिलाड़ी बन चुके हैं।

BCCI ने अपने ट्वीट को पोस्ट करते हुए लिखा कि, साल 2008 में आज के दिन विराट कोहली ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 13 साल बाद उनके नाम 438 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22937 रन हैं। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान इस समय क्रिकेट की दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं।

यहां देखिए BCCI के उस ट्वीट को:

विराट कोहली ने 13 साल में दिखाया वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं

विराट कोहली के अब तक के 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को देखा जाए तो जिस तरह से वह भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर सामने आए हैं, वह सभी ने देखा है। सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद किसी को नहीं पता था कि अब कौन सा खिलाड़ी उनकी विरासत को आगे बढ़ाएगा। लेकिन कोहली ने जिस तरह से वनडे, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन किया है, उससे सभी लोग काफी प्रभावित हुए हैं।

मौजूदा समय में कोहली के नाम वनडे फॉर्मेट में 43 शतक दर्ज हैं और वह सचिन तेंदुलकर के बाद इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा कोहली ने वनडे में 10,000 रनों का आंकड़ा सबसे तेजी के साथ पूरे किया जब उन्होंने सिर्फ 205 पारियों में इसे हासिल किया। टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोहली 94 मैचों में 51.41 की औसत से 7,609 रन बना चुके हैं जिसमें उन्होंने 7 दोहरे शतक भी जड़े हैं। कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतकीय पारियां खेल चुके हैं।

Advertisement