पीएसएल या आईपीएल में एक विकल्प चुनें खिलाड़ी, बीसीसीआई ने अपनाया कड़ा रूख

Advertisement

AB de Villiers. (Photo Source: Twitter)

14 फरवरी को जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गमगीन हो गया था। आतंकी हमले में भारतीय सेना के 40 से अधिक वीर जवान मारे गए थे। इस हमले के बाद से पाकिस्तान देश पर भारत ने आतंकवाद को बढ़ावा देने और हमले का मास्टर माइंड बताया था। जिसके बाद से ही दोनों देशों की बीच तनाव है।

Advertisement
Advertisement

पुलवामा में भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद इंडियन आर्मी ने भी मोर्चा संभाल लिया है और पाकिस्तान के ऊपर जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं पाकिस्तान बोर्ड पर दबाव बनाने के लिए पीसीबी ने कड़ा रुख अपनाना शुरु कर दिया है।

पीएसएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को देगा विकल्प

अब बीसीसीआई पाकिस्तान प्रीमियर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों पर सख्ती करने के लिए उन्हें आईपीएल या पीएसएल में खेलने का एक विकल्प देगा।

बीसीसीआई वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से क्रिकेट मैच नहीं खेलने के लिए पहले ही कह चुका है। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर और दबाव बनाने के लिए बीसीसीआई पीएसएल लीग में खेलने वाले कई खिलाड़ियों पर दबाव बनाएगा।

पीएसएल में खेल रहे कई नामी क्रिकेटर्स

पीएसएल लीग में कई नामी क्रिकेटर्स खेल रह हैं। यह क्रिकेटर्स आईपीएल में भी खेलते हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने पहले भी इन क्रिकेटर्स से संपर्क करते हुए कहा था कि वह पीसीएल में खेलना बंद कर दें।

ऐसा नहीं करने पर उन्हें आईपीएल में नहीं खेलने दिया जाएगा। पीएसएल में मौजूदा समय में वेस्टइंडीज़ के ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Advertisement