बीसीसीआई ने रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ की सैलरी का किया खुलासा

Advertisement

Ravi Shastri. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोचों के बकाया वेतन को अदा कर दिया है जिसमें मुख्य टीम के कोच रवि शास्त्री और ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ शामिल है. भारतीय मुख्य टीम जिसकी कप्तानी विराट कोहली कर रहे है उसकी कोचिंग का ज़िम्मा पिछले लगभग एक साल से रवि शास्त्री संभाल रहे तो वहीँ राहुल द्रविड़ के कंधो पर भारतीय ए टीम के साथ अंडर 19 टीम को भी कोचिंग देने का ज़िम्मा है. दोनों ने ही जबसे अपने पद को संभाला है उसके बाद टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और बोर्ड भी उन्हें इसके लिए काफी अधिक वेतन दे रहा है.

Advertisement
Advertisement

शास्त्री ने पिछले अनिल कुंबले का भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने के बाद उनका स्थान लिया था. विराट कोहली और शास्त्री की जोड़ी ने मिलकर उस समय काफी अच्छे नतीजे दिए है. वहीँ याद बात की जाएँ द्रविड़ की तो उन्होंने भारत को पहले अंडर 19 विश्वकप इस साल की शुरुआत में जितवाया और अब वह इंडिया ए टीम को काफी शानदार तरीके से कोचिंग दे रहे है और इस समय वह भारतीय ए टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर है.

आखिर क्या है सैलरी

बीसीसीआई ने दोनों ही टीमों के मुख्य कोच की सैलरी का खुलासा अपनी ऑफिशियल वेबसाईट के जरिये करते हुए बताया कि उनका बकाया वेतन अदा कर दिया गया है. रवि शास्त्री को 18 अप्रैल से लेकर 17 जुलाई तक 1.89 करोड़ रुपयें दिए गएँ है जिसका मतलब शास्त्री के एक महीने का वेतन 63 लाख रुपयें है जो उन्हें कोचों को मिलने वाले वेतन में काफी आगे रखता है.

राहुल द्रविड़ को भी इस साल मार्च के महीने में 40.5 लाख रुपयें का वेतन दिया गया है. इस बात में कोई भी संदेह नहीं है कि दोनों को काफी अधिक वेतन दिया जा रहा है. द्रविड़ के अनुबंध को जब आगे बढ़ाया गया था तो उनके वेतन में 100 प्रतिशत की वृधि की गयीं थी. इन दोनों को उनके काम के मुकाबले इतना वेतन दिया जाना सही भी है क्योंकि भारतीय टीम मौजूदा समय में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement