उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा BCCI हमेशा अफगानिस्तान क्रिकेट का समर्थन करता रहेगा
तालिबानी कब्जे के बाद मुश्किल में नजर आ रहा है अफगानिस्तान क्रिकेट।
अद्यतन - अगस्त 28, 2021 3:36 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एक बार फिर अफगानिस्तान क्रिकेट के समर्थन में आगे आए हैं। तालिबानी कब्जे के बाद से अफगानिस्तान की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और इसका असर अब अफगानिस्तान क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है। अफगानिस्तान क्रिकेट का समर्थन करते हुए BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि बोर्ड अपने पड़ोसी मुल्कों की मदद के लिए हमेशा खड़ा रहेगा। पिछले कुछ वर्षों में अफगानिस्तान से कई टैलेंटेड खिलाड़ी सामने आए हैं जिसके लिए पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सराहना की है।
राजीव शुक्ला ने ट्विटर पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के सीईओ हामिद शेनवारी के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि “BCCI ने हमेशा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपना समर्थन दिया है और आगे भी ये समर्थन जारी रहेगा और आप लोग काफी अच्छे क्रिकेटरों को सामने ला रहे हो।”
यहां देखिए राजीव शुक्ला का ट्वीट:
BCCI has always supported Afghanistan cricket & it will keep on doing so. You are producing very talented players @hamidshinwari03 @ACBofficials https://t.co/CvrVhFkOtI
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) August 27, 2021
हामिद शेनवारी भी कर चुके हैं BCCI की तारीफ
इससे पहले ACB के सीईओ शेनवारी ने अफगानिस्तान क्रिकेट का साथ देने के लिए BCCI का आभार प्रकट किया और उन्होंने भारतीय बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली से बन रहे मजबूत रिश्ते को लेकर भी बात की। हामिद शेनवारी ने कहा कि, “हमें BCCI से अच्छा साथ मिल रहा है और यही कारण है कि हमारे खिलाड़ी IPL में खेल पा रहे हैं। मैं उनसे विनती करता हूं कि वो आगे भी अपना साथ इसी प्रकार बनाए रखें।”
पिछले कई सालों से BCCI कर रहा है ACB की मदद
साल 2017 से BCCI हमेशा बड़े स्तर पर ACB की मदद कर रहा है। 2017 में अफगानिस्तान को ग्रेटर नोएडा में होम ग्राउंड दिया गया जहां उन्होंने आयरलैंड से अपना मैच खेला। इसके अलावा बीसीसीआई ने उन्हें देहरादून और लखनऊ के मैदानों पर भी खेलने की अनुमति दे चुका है।
आज के समय में अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी हैं जो IPL में खेलते हैं और अपने फ्रेंचाइजी के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। राशिद खान और मोहम्मद नबी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं। मुजीब उर रहमान, जो 2018 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे, वो भी 2021 में SRH की टीम में शामिल किए गए हैं।