विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? BCCI इन दो नामों पर कर रही है विचार

विराट कोहली को टेस्ट सीरीज में भी दिया जा सकता है आराम।

Advertisement

Ajinkya Rahane and Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI)

भारतीय टीम 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ नए सीरीज की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, इस दौरान तीन टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच BCCI भारत के टेस्ट कप्तान के नाम को लेकर दुविधा में नजर आ रही है।

Advertisement
Advertisement

कुछ रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो बोर्ड इस टेस्ट सीरीज दौरान कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दे सकता है और इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली भी टेस्ट सीरीज में आपको खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है उसमे विराट, बुमराह, शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

रोहित या रहाणे में से किसी एक को बनाया जा सकता है टेस्ट का कप्तान ?

अब BCCI के लिए दुविधा ये है कि वह अगर विराट टेस्ट सीरीज नहीं खेलते हैं तो उनके जगह कप्तानी का किसके हाथों में सौंपे। बोर्ड फिलहाल रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के नाम पर विचार कर रही है। रहाणे इस फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और टीम के नियमित सदस्य भी रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा ने सफेद गेंद में अपनी बादशाहत बनाने के बाद अब टेस्ट टीम में भी अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं।

हालांकि मौजूदा उपकप्तान रहाणे का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है और यह टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं अगर रोहित शर्मा की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उनका हालिया फॉर्म लाजवाब रहा है। इंग्लैंड दौरे पर भी रोहित ने विपरीत हालात में कुछ बेहतरीन परियां खेली थी और पुरे क्रिकेट जगत में उनकी जमकर तारीफ हुई थी।

उम्मीद की जा रही है कि कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट मैच से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 03-07 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के घरेलु सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी।

Advertisement