नेशनल क्रिकेट एकेडमी में खास पद के लिए मांगे गए आवेदन

NCA भारत की सबसे प्रमुख एकेडमी है, जहां कई खिलाड़ी अभ्यास करते हैं।

Advertisement

(Photo Source: Getty Images)

बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी भारत की सबसे अहम क्रिकेट एकेडमी में से एक है, यहां पर देशभर के क्रिकेट आते है और अपनी चोट सही कराने से लेकर अभ्यास से जुड़ी चीजें करते हैं। इस एकेडमी पर BCCI सबसे ज्यादा फोकस करती है और ये एक तरीके से युवा खिलाडियों के लिए बहुत सही जगह है। अब इसी एकेडमी के प्रमुख कोच के लिए BCCI ने आवेदन मांगे हैं।

Advertisement
Advertisement

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हेड कोच का क्या है काम?

नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच की कमान BCCI ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को दे रखी थी, इस दौरान राहुल द्रविड़ ने कई युवा खिलाड़ियों को निखारा और अंडर-19 से लेकर इंडिया A तक के लिए तैयार किया।

*नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच के पास होती है एकेडमी के कामकाज की जिम्मेदार है।
*हेड कोच अकादमी में क्रिकेटरों के विकास के लिए भी जिम्मेदार होता है।
*NCA में क्रिकेट कोचिंग कार्यक्रमों के लिए होता है हेड कोच जिम्मेदार।
*युवा प्रतिभाओं को निखारे की होती है हेड कोच की जिम्मेदारी।
*महिला और पुरूष की अंडर-19, अंडर-23 और A टीमों पर होती है कोच की नजर।

हेड कोच बनने के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

*नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हेड कोच बनने के लिए खेले होने चाहिए 25 टेस्ट मैच।
*इंटरनेशनल, नेशनल, IPL जैसे टीमों को कोचिंग देने का होना चाहिए 5 साल का अनुभव।
*इस पद पर आवेदन देने के लिए BCCI ने 15 अगस्त 2021 तक का दिया है समय।

क्या राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के प्रमुख कोच?

नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच के आवेदन की खबर के बाद, अब राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया को कोचिंग देने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल, रवि शास्त्री का कोचिंग कार्यकाल इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है, जिसके बाद सब द्रविड़ को कोच बनता देखना चाहते हैं।

Advertisement