BCCI को भारी पड़ी PM Modi की यह सलाह, Twitter ने छीना Blue Tick

PM Modi के 'हर घर तिरंगा अभियान'के समर्थन में डिस्प्ले पिक्चर बदलने के अपील के बाद BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल x (ट्विटर) पर अपना ब्लू टिक खो दिया।

Advertisement

BCCI (Photo Source: Twitter)

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक सलाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर भारी पड़ गई है। दरअसल पीएम मोदी (PM Midi) के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ (Har Ghar Tiranga) के समर्थन में डिस्प्ले पिक्चर (DP) बदलने के अपील के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ (ट्विटर) पर अपना ब्लू टिक खो दिया।

Advertisement
Advertisement

बता दें 15 अगस्त को पूरे देश में मनाए जाने वाले 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर को भारतीय तिरंगे के अनुसार बदलने की अपील की। इस प्रक्रिया में, BCCI ने पीएम मोदी के इस कदम का पालन किया और अभियान के एक हिस्से के रूप में अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदल डाली।

जिसका नतीजा यह हुआ कि BCCI को अपना ब्लू टिक खोना पड़ा। वहीं ब्लू टिक जाने के बाद कुछ लोग सोचने लगे कि बीसीसीआई की ऑफिसियल अकाउंट अब वेरिफाई क्यों नहीं है, कुछ लोगों ने बताया कि एक्स(ट्विटर) उन अकाउंट का ब्लू टिक हटा देता है जो अपनी DP बदलते हैं।

बीसीसीआई ने पीएम मोदी के अपील के बाद अपनी डीपी को तिरंगे में बदल दिया है

दरअसल बीसीसीआई ने पीएम मोदी के अपील के बाद अपनी DP में तिरंगे की तस्वीर लगाई, इसलिए उसने ब्लू टिक खो दिया। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के बाद, अगर बीसीसीआई अपने पुराने लोगो को फिर से सेट करता है, तो वही प्रक्रिया अपनाई जा सकती है और बोर्ड फिर से अपना ब्लू टिक खो सकता है।

वहीं अगर भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से दबदबा बनाते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने इस सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। वहीं रविवार 13 अगस्त यानी आज लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में पांचवें और अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: ‘सुपर वायरल’ हुआ फिर से धोनी का नया वीडियो, प्यारी बच्ची के साथ दिखा माही का क्यूट अवतार

Advertisement