क्रुणाल के कोरोना केस को लेकर क्या लापरवाही हुई? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रुणाल के कोरोना केस को लेकर क्या लापरवाही हुई?

श्रीलंका दौरे पर क्रुणाल पांड्या को हुआ था कोरोना।

Krunal Pandya (Photo Source: Twitter)
Krunal Pandya (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कुछ समय पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे, उस दौरान वो श्रीलंका के दौरे पर थे। जिसके बाद टीम को काफी नुकसान हुआ था, वहीं अब क्रुणाल को कोरोना होने पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके बाद टीम के साथ रहे मेडिलक ऑफिसर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्या क्रुणाल पांड्या को लेकर की मेडिकल ऑफिसर ने लापरवाही?

हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें काफी बड़ा खुलासा हुआ। इस खुलासे के मुताबिक BCCI के मेडिकल ऑफिसर ने एक लापरवाही की है, जिसका परिणाम टीम इंडिया को सीरीज में भुगतना पड़ा था।

*अभिजित साल्वी थे उस समय टीम के मेडिकल ऑफिसर।
*रिपोर्ट के मुताबिक क्रुणाल ने 26 जुलाई को की थी, मेडिकल ऑफिसर को गले में दर्द की शिकायत।
*लेकिन इसके बाद भी क्रुणाल पांड्या का नहीं हुआ रैपिड टेस्ट।
*साथ ही मेडिकल ऑफिसर ने क्रुणाल को नहीं किया आइसोलेट।
*जिसके बाद क्रुणाल पांड्या हो गए थे कोरोना संक्रमित।
*खतरे को देखते हुए 8 खिलाड़ियों को भी किया गया था आइसोलेट।
*बाद में चहल और गौतम की रिपोर्ट भी आ गई थी पॉजिटिव।

क्रुणाल पांड्या के कोरोना होने पर टीम को हुआ था नुकसान

क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होते ही उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था, जिसके बाद दूसरे टी-20 मैच को एक दिन के लिए रद्द कर दिया गया था और उन्हें तुरंत प्रभाव से आइसोलेट कर दिया गया था।

*क्रुणाल के संपर्क में आए 8 प्रमुख खिलाड़ी हुए थे आइसोलेट।
*जिसके सीरीज का बदल गया था पूरी कार्यक्रम
*लगातार दो दिन, खेले गए थे 2 मैच
*खिलाड़ियों के आइसोलेट होने के बाद भारतीय टीम नए खिलाड़ियों के साथ उतरी थी मैदान में।
*कई खिलाड़ियों को एक ही मैच में भारत के लिए डेब्यू करने का मिला था मौका।
*बाकी 2 बचे मैच हार गई थी टीम इंडिया और लंका ने 2-1 से सीरीज की थी अपने नाम।

close whatsapp