BCCI ने किया भारत ए टीम का ऐलान, शुभमन गिल को बनाया कप्तान

न्यूजीलैंड ए का दौरा 1 सितंबर से शुरू होने वाला है।

Advertisement

Shubman Gill. (Photo Source: Getty Images)

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी अगुवाई शुभमन गिल करेंगे। सेलेक्टर्स ने इस टीम में शुभमन  गिल, हनुमा विहारी, वाशिंगटन सुंदर, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी 2021-22 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह दी गई है।

Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलने वाले यशस्वी जायसवाल, शम्स मुलानी और शार्दुल ठाकुर इस टीम में हैं। जबकि यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2021-22 सीज़न के फाइनल में मध्य प्रदेश के लिए शतक बनाया था, उनको भी टीम में रखा गया है।

शाहबाज अहमद, जिन्हें हाल ही में वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के रूप में जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है, उनको भी टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में अनुभवी खिलाड़ियों में से एक जलज सक्सेना को भी जगह मिली है।

सितंबर में शुरू होगा न्यूजीलैंड ए टीम का दौरा

न्यूजीलैंड ए का दौरा 1 सितंबर से शुरू होने वाला है और अंतिम चार दिवसीय मैच 15 सितंबर से शुरू होगा जिसमें मैचों के बीच तीन दिन का अंतर होगा। सभी मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे और इसके बाद 22 से 27 सितंबर तक तीन लिस्ट ए मुकाबले खेले जाएंगे।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में भारत का अगला टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ है और अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। उम्मीद की जा रही है कि इन लिस्ट ए  मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यश दुबे, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, केएस भरत, शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर, शाहबाज अहमद, मणिशंकर मुरसिंह

Advertisement