BCCI अब बना रहा है खिलाड़ियों के लिए ‘ब्रेक प्लान’
दक्षिण अफ्रीका दौरे को देखते हुए BCCI ने लिया बड़ा फैसला।
अद्यतन - Nov 11, 2021 1:26 pm

टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप का विजेता बनने का सपना टूट चुका है, वहीं सुपर-12 के दौरान जसप्रीत बुमराह ने बायो बबल की थकान को लेकर खुलकर बात की थी। इसे देखते हुए अब BCCI का शायद खिलाड़ियों की थकान पर ध्यान गया है और इसे लेकर दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड एक नया प्लान तैयार कर रहा है। ये नया प्लान खिलाड़ियों को थोड़ी राहत जरूर देगा।
BCCI खिलाड़ियों को ब्रेक पर भेज रहा है!
कोरोना महामारी आने के बाद से क्रिकेट में भी काफी ज्यादा बदलाव आए हैं, जिसमें सबसे अहम है बायो बबल। वहीं, इस बायो बबल में टीम इंडिया लंबे समय से है और इसकी थकान खिलाड़ियों के चेहरों पर साफ तौर पर देखी जा सकती है। साथ ही लगातार क्रिकेट से भी खिलाड़ी परेशान दिख रहे हैं, जिसे देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब एक प्लान तैयार किया है।
*दक्षिण अफ्रीका दौरे को देखते हुए BCCI ने लिया बड़ा फैसला।
*टी-20 वर्ल्ड कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से आने वाले खिलाड़ियों को मिला 2-3 का ब्रेक।
*BCCI के मुताबिक परिवार के साथ ये खिलाड़ी बायो बबल से निकल सकते हैं।
*न्यूजीलैंड के साथ टी-20 और टेस्ट सीरीज भी है लगातार।
6 महीने से बायो बबल में थे खिलाड़ी
अप्रैल-मई महीने में चले IPL को कोरोना के चलते रोक दिया गया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने जून महीने में WTC फाइनल के लिए बायो बबल में एंट्री ली थी और तब टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के खिलाड़ी बायो बबल में ही थे। इस दौरान भारत के खिलाड़ियों ने WTC फाइनल खेला, इंग्लैंड के साथ 4 टेस्ट मैच खेले और IPL का दूसरा फेज खेला।
इसके तुरंत बाद खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के बायो बबल में शामिल हो गए, साथ ही इस बबल की थकान पर टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी खुलकर बात की थी। यहां तक कि कप्तान विराट कोहली भी कई बार मानसिक स्वास्थ्य पर बात की है, जो सीधे तौर पर बायो बबल की थकान से जुड़ा हुआ है।