इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे पृथ्वी शॉ, जयंत यादव और सूर्यकुमार यादव

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा।

Advertisement

Prithvi Shaw. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इस समय इंग्लैंड में मौजूद भारतीय सीनियर टीम मेजबान देश के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की तैयारी में लगी हुई है। डरहम में खेले गए पहले अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम के 2 खिलाड़ी आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने की वजह से अब पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

इस घटना के बाद अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उनकी जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को भेजना पड़ेगा क्योंकि इससे पहले शुभमन गिल भी बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद अब बीसीसीआई ऑफीशियल ने अपने एक बयान में कहा कि सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ के अलावा जयंत यादव को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा जाएगा।

शुभमन गिल जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद अनफिट होने के चलते बाहर हुए वहीं आवेश खान अपना अंगूठा तुड़वा बैठे, जबकि वाशिंगटन सुंदर को उंगली में चोट लगने के कारण बाहर होना पड़ा है। BCCI के एक ऑफीशियल ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में कहा कि पृथ्वी, सूर्या और जयंत को हम इंग्लैंड भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

इस समय पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के दौरे पर खेली जा रही लिमिटेड ओवर्स सीरीज का हिस्सा हैं, जिसमें दोनों को इंग्लैंड के लिए टी-20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना किया जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव को रहाणे के विकल्प के तौर पर भेजा जा रहा

पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए लगातार चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खीचा है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी सूर्या के प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ दी सीरीज का खिताब दिलाया। वहीं दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ भले ही कोई बड़ी पारी वनडे सीरीज में नहीं खेल सके लेकिन उनका फॉर्म काफी शानदार देखने को मिला है। जबकि हरफनमौला खिलाड़ी जयंत यादव जिनके नाम एक टेस्ट शतक भी दर्ज है उनपर सभी की नजरें जरूर टिकी रहेंगे।

सूर्यकुमार यादव को टीम में अजिंक्य रहाणे के विकल्प के तौर पर भेजा जा रहा है, जो इस समय हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी कारण वह काउंटी इलेवन के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में भी नहीं खेल सके थे।

Advertisement