रातों रात ऐसा क्या बदल गया कि BCCI के सभी अधिकारी विराट की तारीफ करने में लगे हुए हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

रातों रात ऐसा क्या बदल गया कि BCCI के सभी अधिकारी विराट की तारीफ करने में लगे हुए हैं

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिले टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट ने छोड़ी कप्तानी।

Jay Shah
Jay Shah. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 से हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। शनिवार (15 जनवरी) को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पद को छोड़ने की जानकारी साझा की। इससे पहले कोहली ने आइसीसी टी-20 विश्व कप से पहले पिछले साल इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ी थी जबकि चयनकर्ताओं ने वनडे की कप्तानी से उनको हटाने का फैसला लिया था।

कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर पूरा क्रिकेट जगत अपनी प्रतिक्रिया देता हुआ नजर आ रहा है। इसी क्रम में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से लेकर तमाम बोर्ड अधिकारी अब उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ का मानना है कि कोहली भारत के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं वहीं किसी का कहना है कि विराट जैसा कप्तान मिलना भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात की है।

BCCI के तमाम बोर्ड अधिकारी ने विराट के इस फैसले के बाद क्या कहा?

BCCI अध्यक्ष, सौरव गांगुली: “मैं व्यक्तिगत रूप से विराट को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में उनके अपार योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं। उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है। उनका फैसला निजी है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है। वह इस टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य बने रहेंगे और एक नए कप्तान के तहत बल्ले से अपने योगदान से इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

BCCI सचिव, जय शाह: “विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं। एक नेता के रूप में टीम के प्रति उनका रिकॉर्ड और योगदान किसी से पीछे नहीं है। भारत को 40 टेस्ट जीत में नेतृत्व करना इस बात का प्रमाण है कि उसने टीम का नेतृत्व करने में अपना पूरा समर्पण दिखाया है।

BCCI उपाध्यक्ष, राजीव शुक्ला: “विराट जैसा क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक बार आता है और भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि उन्हे विराट जैसा कप्तान टीम के लिए मिला। उन्होंने जोश और आक्रामकता के साथ टीम की कप्तानी की और देश और विदेश में भारत की कई यादगार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम उनके आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

BCCI कोषाध्यक्ष, अरुण सिंह धूमल: “अपने कभी न हारने वाले रवैये के साथ, विराट ने कप्तान के रूप में अपना सब कुछ दे दिया और एक कप्तान के रूप में उनका शानदार रिकॉर्ड इस बात की गवाही देता है। जिस क्षण से वो भारत के टेस्ट कप्तान बने, उन्होंने सुनिश्चित किया कि भारत हमेशा उत्कृष्टता के लिए प्रयास करे और विश्व क्रिकेट पर हमेसा राज करे।”

close whatsapp