आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी को बीसीसीआई आगे बढ़ा सकती है

Advertisement

IPL opening ceremony. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 11 वें सीजन की होने वाली ओपनिंग सेरेमनी को पहले इस सीजन के पहले मैच वाले दिन कराने का निर्णय लिया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त सीओए की कमेटी इसका निर्णय लिया है, क्योंकी पहले इसे 6 अप्रैल को किया जा रहा था जिस पर 6 करोड़ रुपयें खर्च हो रहे थे.

Advertisement
Advertisement

दर्शकों के पैसे बचाने के लिए हुआ निर्णय

सीओए ने बीसीसीआई की तरफ से आये प्रस्ताव को रद्द करते हुए ओपनिंग सेरेमनी में 30 करोड़ का बजट ही स्वीकृत किया साथ ही उन्होंने इस ओपनिंग सेरेमनी को एक दिन पहले कराने के बजाएं जिस दिन पहला मैच खेला जाएगा उसी दिन ओपनिंग सेरेमनी रखने का आदेश दिया जिसके पीछे की वजह फैन्स को अलग से इस सेरेमनी के लिए पैसे ना खर्च करने पड़े.

आखिरी निर्णय गवर्निंग काउंसिल को लेना है

एक बड़े आधिकरिक सूत्र ने इस बारे में कहा कि सीओए ने अभी तक इस मामले में कोई भी आखिरी निर्णय नहीं लिया है और गवर्निंग काउंसिल के निर्णय के बाद ही इस पर कोई निर्णय होगा “पिछले सीजन जो कि आईपीएल का 10 वां सीजन था उसमे हमने सभी 8 सेंटर में आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की थी लेकिन इस बार हम एक बड़ी ओपनिंग सेरेमनी करने का विचार कर रहे है, जिस पर सीओए ने अभी नहीं ना नहीं कही है लेकिन उनहोंने बजट पर जरुर कम करने को कहा है और इसे 7 अप्रैल के लिए भी कहा है.”

फैन्स नहीं जुड़ पाते है

आईपीएल की अलग से ओपनिंग सेरेमनी कराने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि “हमने सोचा इस बार एक बड़ी ओपनिंग सेरेमनी कराते है हमने पिछली कई बार ऐसा देखा है कि जब ग्राउंड में ओपनिंग सेरेमनी होती है तो फैन्स उससे खुद को जोड़ नहीं पाते है इसलिए हमने इसे अलग से कराने का निर्णय लिया है.”

Advertisement