बीसीसीआई ने इस कारण से महेंद्र सिंह धोनी को ए ग्रेड में दी जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई ने इस कारण से महेंद्र सिंह धोनी को ए ग्रेड में दी जगह

Mahendra Singh Dhoni (Photo by Richard Huggard/Gallo Images/Getty Images)
Mahendra Singh Dhoni (Photo by Richard Huggard/Gallo Images/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही अपने वार्षिक अनुबंध का ऐलान करते हुए किस खिलाड़ी को कौन से ग्रेड में जगह दी है इसके बारे में जानकारी दी और इसी के बाद महेंद्र सिंह धोनी को ए+ में ना रखते हुए ए ग्रेड में रखने पर बीसीसीआई के इस निर्णय पर काफी सारे सवाल खड़े होने लगे थे, जिसके बाद बीसीसीआई के एक ऑफिशियल ने इस निर्णय पर के पीछे का कारण अब सभी को बताया है.

तीनों फॉर्मेट खेलने वालों को ए+ ग्रेड

महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो लेकिन वे अभी भी वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा बने हुए है. ए+ ग्रेड में कप्तान विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया जो तीनों फॉर्मेट में खेलते है और इन्हें बीसीसीआई की तरफ से 7 करोड़ रूपये सालाना मिलेगा जबकि धोनी जो सिर्फ 2 फॉर्मेट में खेल रहे उन्हें ए ग्रेड के तहत 5 करोड़ रूपये दिए जायेंगे.

जीतना खेलो उतना पैसा

बीसीसीआई के ऑफिशियल ने इस मामले में सफाई देते हुए पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि “इस निर्णय के पीछे काफी चयनकर्ताओं ने काफी आसान सा निर्णय लिया जिस्म जो खिलाड़ी जीतना खेलेगा उसे उसी हिसाब से पैसे मिलेंगे और ए+ में जिन खिलाड़ियों को रखा गया है वह तीनों फॉर्मेट के काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है वर्तमान समय के और उन्हें अधिक पैसे भी मिलने चाहिए जिसके साथ रवि शास्त्री, कोहली और धोनी को भी इस निर्णय से पहले बता दिया गया था.”

ए ग्रेड में इसलिए मिली जगह

जिन खिलाड़ियों को ए ग्रेड में जगह दी गयी है उसके पीछे का कारण बीसीसीआई के ऑफिशियल ने कहा कि “जो खिलाड़ी वर्तमान समय में कम से कम एक फॉर्मेट में लगातार खेल रहे है उन्हें ए ग्रेड में जगह दी गयीं है जिसमे रिद्धिमान साहा चेतेश्वर पुजारा को इस ग्रेड में शामिल किया गया है क्योंकी ये खिलाड़ी किसी एक फॉर्मेट में जरुर खेलते है.

close whatsapp