दिल्ली के क्रिकेट भविष्य पर मंडराया खतरा, प्रदूषण की वजह से बीसीसीआई दिखा गंभीर

Advertisement

Sri Lankan players wear masks. (Photo Source: Twitter)

रविवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हुए भारत-श्रीलंका टेस्ट के बाद अब बीसीसीआई देश की राजधानी दिल्ली में मैच कराने से पहले उस पर विचार करेगी. क्योंकि दिल्ली में पल्यूशन की वजह से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को हुई परेशानी के कारण कई बार मैच को रोका गया. और खेल के मैदान में श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क पहनकर फील्डिंग करने उतरे थे. जिसको ध्यान में रखकर बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement

फिरोजशाह कोटला मैदान में पल्यूशन की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को कोई दिक्कत तो नहीं हुई क्योंकि कप्तान विराट कोहली ने 2 दिनों तक लगातार बल्लेबाजी की लेकिन किसी तरह कोई शिकायत उन्होंने नहीं कि. मगर श्रीलंकाई खिलाड़ियों की परेशानी को देखते हुए कप्तान विराट कोहली ने 7 विकेट पर 536 रन बनाते हुए पारी की घोषणा कर दी थी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है ‘ भविष्य में दिल्ली में इस मौसम में मैच के आयोजन पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा जब श्रीलंका का भारत दौरा तय हुआ था तब उन्होंने इस तरह की कोई आपत्ति नहीं जताई थी अगर उन्हें कार्यक्रम को लेकर कोई आपत्ति होती तो पहले उन्होंने हमें उससे अवगत नही कराया.

वही इसी बीच श्रीलंका के कोच निक पोथास ने बाद में दावा किया कि मैच रेफरी डेविड ने सुरंगा लकमल और धनंजय डी सिल्वा को ड्रेसिंग रूम में उल्टी करते देखा गया था. दिल्ली में पिछले कई महीनों से प्रदूषण लोगों के लिए आफत बनी हुई है जिस पर खिलाड़ी विराट कोहली ने भी लोगों को जागरुक करते हुए एक मैसेज सोशल मीडिया पर डाला था. वही खिलाड़ी आशीष नेहरा प्रदूषण की वजह से कुछ महीनों के लिए अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली छोड़ चुके हैं. लेकिन अब प्रदूषण की वजह से सबसे बड़ा खतरा दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों पर मंडराने लगा है.

Advertisement