बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेटरों के हित के लिए लिया ऐतिहासिक फैसला; पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेटरों के हित के लिए लिया ऐतिहासिक फैसला; पढ़िए पूरी खबर

मिताली राज ने बीसीसीआई के फैसले की सराहना की।

India Women and Jay Shah (Image Source: BCCI)
India Women and Jay Shah (Image Source: BCCI)

भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन यानी 27 अक्टूबर 2022 को सुनहरे पन्नो में लिखा जाना चाहिए, क्योंकि भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जहां महिला और पुरुष दोनों क्रिकेटरों को सामान वेतन दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में महिला क्रिकेट को महिला आईपीएल (WIPL) के अगले साल शुरू होने के ऐलान की बड़ी खुशखबरी दी थी, और अब पुरुष और महिला क्रिकेटर दोनों के लिए समान वेतन की घोषणा की है।

दरअसल, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 27 अक्टूबर को घोषणा की है कि भारत की महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों के बराबर मैच फीस या वेतन दिया जाएगा। बीसीसीआई ने यह फैसला भारत में  मैच फीस को लेकर महिला और पुरुष क्रिकेटरों के बीच भेदभाव को समाप्त करने के लिए लिया है।

बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए किया बड़ा ऐलान

शाह ने ट्विटर पर कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपनी अनुबंधित महिला खिलाड़ियों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा: “मुझे भारतीय क्रिकेट में भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम अपने अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी, क्योंकि हम भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।”

बीसीसीआई के सचिव ने अगले ट्वीट में लिखा: “बीसीसीआई अपने महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के बराबर मैच फीस का भुगतान करेगा। टेस्ट (15 लाख रुपए), वनडे (6 लाख रुपए), T20I (3 लाख रुपए)। वेतन इक्विटी हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द।”

भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा: “यह भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय है! अगले साल महिला आईपीएल के साथ वेतन इक्विटी नीति, हम भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। धन्यवाद जय सर और बीसीसीआई। आज वाकई बहुत खुशी हो रही है।”

close whatsapp