भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
SA vs IND: डरबन T20I में भारत की जीत से गदगद हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह, संजू सैमसन के लिए किया…
टीम इंडिया की जीत को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने भी सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
अद्यतन - Nov 9, 2024 3:49 pm

टीम इंडिया ने डरबन में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच को 61 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं भारतीय टीम की जीत पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुभकामनाएं भी दीं।
बीसीसीआई सचिव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मेंस इन ब्लू ने धमाकेदार शुरुआत की है। युवा टीम ने खतरनाक बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। एक खास शुभकामना संजू सैमसन के लिए भी जिन्होंने लगातार अपना दूसरा टी20I शतक जड़ा। रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने भी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’
यहां देखें बीसीसीआई सचिव जय शाह का ट्वीट:
Great start for the Men in Blue in the T20I series against the Proteas! A solid display of character from the young team in holding back a dangerous batting line-up in the chase. A special appreciation for @IamSanjuSamson for his second consecutive hundred in T20I's, and the… pic.twitter.com/SqTWaRYqfh
— Jay Shah (@JayShah) November 9, 2024
मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। संजू सैमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान संजू सैमसन ने सात चौके और 10 छक्के लगाए। सैमसन के अलावा तिलक वर्मा ने 33 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 21 रनों का योगदान दे सके।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 141 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। खासकर स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने। दोनों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि आवेश खान ने दो विकेट हासिल किए।
डरबन में जीत के साथ टीम इंडिया चार मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में है और दूसरे टी20 को भी टीम अपने नाम जरुर करना चाहेंगे। मेजबान की बात की जाए तो अगर उन्हें इस टी20 सीरीज में बने रहना है तो दूसरा मुकाबला जीतना उनके लिए बेहद जरूरी है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो