कोरोना के कारण भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द हो जाएगा क्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोरोना के कारण भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द हो जाएगा क्या?

BCCI को भारत सरकार से लेनी होगी अब दौरे के लिए अनुमति।

Indian cricket team. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)
Indian cricket team. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)

कुछ महीने से सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट ने दक्षिण अफ्रीका में दस्तक दे दी है, जिसका असर अब क्रिकेट के मैदान पर पड़ना शुरू हो चुका है। जहां वायरस के इस खतरनाक वैरिएंट के चलते टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा खटाई में पड़ सकता है, साथ ही इस लेकर अब एक और बड़ा अपडेट निकल कर सामने आ रहा है।

कोरोना के कारण क्या अब टीम इंडिया नहीं जाएगी दक्षिण अफ्रीका?

मार्च 2020 से अब तक कोरोना के कारण कई क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द हुए हैं, साथ ही कई सीरीजों को भी इस वायरस ने रोका है। जिसके बाद हर देश के क्रिकेट बोर्ड को बायो बबल में सीरीज करानी पड़ी रही है, जिससे खिलाड़ी को काफी परेशानी हो रही है। वहीं हाल ही में नीदरलैंड की क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था, जिसका कारण कोरोना का नया वैरिएंट था।

*BCCI को भारत सरकार से लेनी होगी अब दौरे के लिए अनुमति।
*बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा- खिलाड़ी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता।
*दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और BCCI लगातार इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं।
*फिलहाल इंडिया A की टीम है दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2021 पर भी पड़ा असर

सबसे पहले इस नए वैरिएंट के डर के चलते नीदरलैंड ने अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था, उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी की ICC भी हरकत में आया और अहम टूर्नामेंट को रद्द कर दिया। साथ ही आने वाले समय में और भी कई सीरीज पर गाज गिर सकती है।

*अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को नए वैरिएंट के कारण लेना पड़ा बड़ा फैसला।
*ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2021 हुआ रद्द।
*हरारे में खेला जा रहा था ये अहम टूर्नामेंट, यात्रा प्रतिबंध के बाद हुआ फैसला।
*साथ ही ICC ने टूर्नामेंट रद्द करने के बाद काफी निराशा भी जताई।

close whatsapp