बीसीसीआई ने अंपायर्स, मैच रैफरी और वीडियों विश्लेषकों के वेतन में 100 प्रतिशत वृधि करने का लिया निर्णय - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई ने अंपायर्स, मैच रैफरी और वीडियों विश्लेषकों के वेतन में 100 प्रतिशत वृधि करने का लिया निर्णय

Umpires team India. (Photo Source: Twitter)
Umpires team India. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू मैच में आने वाले घरेलू सीजन के लिए अंपायर्स, स्कोरर्स, रेफरी और वीडियों विश्लेषकों के वेतन में वृधि करने का निर्णय लिया है. इस मामले में कुछ दिनों पहले चर्चा हुयीं थी जब बीसीसीआई के क्रिकेट ओपरेशन जरनल मैनेजर सबा करीम ने सिफारिश की थी. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त क्रिकेट प्रशासकों की समिति ने भी मैच ऑफिशियल की फीस में वर्धि करने को लेकर अपनी अनुमति दे दी है.

सबा करीम को ऐसा लगता कि इन लोगों की मेहनत को देखते हुए उनकी वेतन में वृधि होना बेहद जरूरी था. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह सब भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपने कार्य के कारण जरुरी लोग है जिनकी वजह से घरेलू क्रिकेट इतना सफल हो पा रहा है.

करीम का बयान स्पोर्ट्सकीड़ा में छपा जिसके अनुसार उन्होंने लिखा कि “मुझे ऐसा लगता है कि अंपायर्स और मैच रैफरी के साथ स्कोरर्स एवं वीडियों विश्लेषक जो घरेलू क्रिकेट के लिए रीढ़ की हड्डी के समान है उनके वेतन में इस समय वृधि करना बेहद जरुरी था.”

कितनी हुयीं वृधि

टॉप 20 अंपायर्स के वेतन को 20 हजार से 40 हजार रुपयें प्रति दिन कर दिया गया है प्रथम श्रेणी मैच में अंपायरिंग करने पर. इसके अलावा हर टी-20 मैच के लिए भी उन्हें 20 हजार रुपयें मिलेंगे जो भी 100 प्रतिशत वृधि ही है. इसके अलावा बाकी अंपायरों को 30 हजार रुपयें प्रति दिन मिलेंगे जहाँ उन्हें पहले 15 हजार प्रतिदिन पहले मिलते थे वहीं टी-20 फॉर्मेट में उन्हें 15000 रुपयें ही मिलेंगे.

यहाँ पर देखिये स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार वेतन में बदलाव :

अंपायर्स (लगभग 105) :

अभी

मैच फीस – 20 हजार रुपयें प्रति दिन टॉप 20 के और बाकी के 10 हजार रुपयें.

टी-20 – 10 हजार रुपयें प्रति मैच टॉप 20 और 7500 बाकी अंपायर्स के लिए.

डेली अलाउंस – 750 रुपयें प्रति दिन बाहर और 500 रुपयें प्रति दिन लोकल

बदलाव :

मैच फीस – 40 हजार रुपयें प्रति दिन टॉप 20 के और बाकी के 30 हजार रुपयें प्रति दिन.

टी-20 – 20 हजार रुपयें प्रति मैच टॉप 20 और 15000 बाकी अंपायर्स के लिए.

डेली अलाउंस – 1500 रुपयें प्रति दिन बाहर और 1000 रुपयें प्रति दिन लोकल.

रैफरी :

अभी

मैच फीस – 15 हजार रूपये प्रति दिन.

टी-20 – 7500 रुपयें प्रति दिन

डेली अलाउंस – 750 रूपये बाहर और 500 रुपयें लोकल.

बदलाव

मैच फीस – 30 हजार रूपये प्रति दिन.

टी-20 – 15 हजार रुपयें प्रति दिन

डेली अलाउंस – 1500 रूपये बाहर और 1000 रुपयें लोकल.

स्कोरर्स ( 153) :

अभी

मैच फीस – 5000 हजार रुपयें प्रति दिन.

टी-20 मैच – 2500 रुपयें प्रति दिन

डेली अलाउंस – 750 रुपयें प्रति दिन बाहर और 500 रुपयें प्रति दिन (लोकल)

बदलाव

मैच फीस – 10000 हजार रुपयें प्रति दिन.

टी-20 मैच – 5000 रुपयें प्रति दिन

डेली अलाउंस – 1500 रुपयें प्रति दिन बाहर और 1000 रुपयें प्रति दिन (लोकल)

वीडियों विश्लेषक (129 सीनियर और 56 सहायक वीडियों विश्लेषक)

अभी

मैच फीस – सीनियर 7500 रुपयें प्रति दिन और 5000 रुपयें प्रति दिन सहायक.

 

टी-20 मैच – 3750 रुपयें सीनियर प्रति दिन और 2500 रुपयें.

डेली अलाउंस – 1500 रुपयें प्रति दिन बाहर, 1000 रुपयें लोकल.

बदलाव

मैच फीस – सीनियर 15000 रुपयें प्रति दिन और 10000 रुपयें प्रति दिन सहायक.

टी-20 मैच – 7500 रुपयें सीनियर प्रति दिन और 5000 रुपयें.

डेली अलाउंस – 1500 रुपयें प्रति दिन बाहर, 1000 रुपयें लोकल.

close whatsapp