IPL 2023: आईपीएल में लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम, जानें इसके बारे में सबकुछ 

इम्पैक्ट प्लेयर नियम के इस्तेमाल से बीच मैच में ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किसी भी खिलाड़ी की जगह दूसरे खिलाड़ी को इस्तेमाल किया जा सकता है।

Advertisement

IPL Auction. (Photo Source: Twitter)

दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में रोमांच, थ्रिलर और एक्शन देखने को मिलता है और ये मजा आईपीएल के अगले सीजन से दोगुना होने जा रहा है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के अगले सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को इस्तेमाल करने को लेकर एक नोट गुरुवार को घरेलू क्रिकेट बोर्ड और आईपीएल फ्रेंचाइजियों को भेज दिया है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने यह नियम इस साल हुई सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2022 में भी इस्तेमाल किया था। साथ ही बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बीसीसीआई ने आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल को एक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से इस नियम से वाकिफ करवा दिया है।

बीसीसीआई ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को लिखे अपने नोट में कहा, “आईपीएल 2023 सत्र को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए टैक्टीकल और स्ट्रैटिजक कॉन्सेप्ट लागू किए जाएंगे। इससे संबंधित सभी नियम जल्द ही जारी किए जाएंगे।”

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम

इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार जब मैच का टॉस किया जाएगा तो उस दौरान दोनों टीमों के कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट के साथ-साथ चार सबस्टीट्यूट खिलाड़ियों के  नाम भी बताएंगे। इन चार सबस्टीट्यूट खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को मैच के दौरान इस्तेमाल किया जाएगा।

बता दें कि इन सबस्टीट्यूट खिलाड़ियों को इम्पैक्ट प्लेयर का नाम दिया गया है जो मैच की किसी भी इनिंग के 14वें ओवर के पूरा होने से पहले किसी भी समय इस्तेमाल किए जा सकेंगे।

वहीं इम्पैक्ट प्लेयर को अगर किसी खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया जाता है, तो वह फिर पूरे मैच से बाहर हो जाएगा और दोबारा किसी भी कंडीशन में उस मैच के दौरान मैदान पर नहीं उतर सकेगा। वहीं दूसरी तरफ अगर किसी कारण मैच 10 ओवर का हो जाता है तो इस नियम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

Advertisement