महिला आईपीएल को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, फ्रेंचाइजी का बेस प्राइस हो सकता है 400 करोड़ रुपए- रिपोर्ट्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला आईपीएल को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, फ्रेंचाइजी का बेस प्राइस हो सकता है 400 करोड़ रुपए- रिपोर्ट्स

महिला आईपीएल का पहला सीजन मार्च 2023 में आयोजित किया जाएगा।

Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana (Image Credit- Twitter)
Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana (Image Credit- Twitter)

महिला आईपीएल के पहले सीजन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि महिला आईपीएल का पहला सीजन मार्च 2023 में खेला जाना है, और इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता।

गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में हुई बीसीसीआई की 91वीं वार्षिक आम बैठक में इस लीग के संचालन को लेकर जानकारी दी गई थी। वहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड जल्द ही महिला आईपीएल की ई-नीलामी लिए दस्तावेज जारी कर सकता है। वहीं इस नीलामी में पुरुष आईपीएल टीमों की सभी फ्रेंचाइजी हिस्सा ले सकती हैं।

इतना होगा टीमों का बेस प्राइस

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि महिला आईपीएल फ्रेंचाइजिओं का बेस प्राइस 400 करोड़ रुपए हो सकता है। गौरतलब है कि महिला आईपीएल के पहले सीजन में कुल 5 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी।

खेल की समझ रखने वाले एक सूत्र ने न्यूज 18 को बताया कि, कहीं ना कहीं बीसीसीआई बेंचमार्क सेट करना चाहता है और इसके लिए बाजार की मांग और हित को ध्यान में रखते हुए वह थोड़ी बहुत जानकारी जुटा रहा है।

सूत्र ने आगे कहा, महिला आईपीएल को जीतने वाले फ्रेंचाइजी 5 साल के दौरान समान किस्तों में बीसीसीआई को भुगतान करेगी और पुरुषों की आईपीएल टीम की तरह ही टीम की मालिक बनी रहेगी।

कुछ ऐसा रहेगा फॉर्मेट

वहीं महिला आईपीएल के पहले सीजन को लेकर आपको बताएं तो यह तो बहु प्रतिक्षित टूर्नामेंट मार्च 2023 में खेला जाना है। टूर्नामेंट में 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें से टेबल में टॉप में रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी।

जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा और उस मुकाबले को जीतने के बाद, सीधे फाइनल में पहुंची टीम से खिताब के लिए उस टीम मुकाबला होगा।

एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं तो वहीं प्लेइंग इलेवन में 5 से अधिक विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं हो सकते। जबकि 18 में से कुल 6 खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की अनुमति दी गई है।

close whatsapp