साबित हो गया! सूर्यकुमार यादव अपने फैन्स से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं
न्यूजीलैंड के खिलाफ कल सूर्यकुमार यादव ने लगाया था टी20 में शतक।
अद्यतन - Nov 21, 2022 3:03 pm

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वक्त धमाकेदार लय में चल रहे हैं, SKY को रोकना इस वक्ता ना के बराबर है और वो रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर किया है, जिसके बाद उनका नाम छाया हुआ है और इस बीच SKY का एक वीडियो भी सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव के लिए शानदार चल रहा है साल 2022
जी हां, सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 काफी शानदार चल रहा है, SKY टी-20 इंटरनेशनल में इस साल 2 शतक लगा चुके हैं। पहला शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था और दूसरा शतक उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ आया है।
सूर्यकुमार यादव के लिए फैन्स ही सब कुछ हैं
*न्यूजीलैंड के खिलाफ कल सूर्यकुमार यादव ने लगाया था टी20 में शतक।
*SKY ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए बनाए थे नाबाद 111 रन।
*मैच खत्म होने के बाद फैन्स के पास पहुंचे थे सूर्य, वीडियो आया सामने।
*SKY ने फैन्स के साथ ली तस्वीरें और उनको दिए ऑटोग्राफ भी इस दौरान।
ये वीडियो हो रहा है सूर्यकुमार यादव का काफी वायरल
शतक लगाने के बाद वाला वीडियो भी किया गया है शेयर
मैच के बाद युजी चहल से की खास बात
वहीं मैच खत्म होने के बाद SKY ने चहल टीवी पर बात की, इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छा लगता है जब दिग्गज खिलाड़ी प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर लिखते हैं।